trendingNow12824329
Hindi News >>देश
Advertisement

Video: एयर इंडिया प्लेन क्रैश के 20 दिन भी नहीं बीते थे, SpiceJet की फ्लाइट में आसमान में खुल गई विंडो

Goa-Pune SpiceJet Flight: एविएशन इंडस्ट्री संकट में है. फ्लाइट में पैंसेजर्स की सुरक्षा का भगवान ही मालिक है. Air India क्रैश और Boeing-Airbusकी टक्कर के बाद SpiceJet की फ्लाइट में खौफनाक मामला सामने आया कि सारे पैंसेंजर्स की रूह कांप गई. यह घटना तब सामने आई जब एक यात्री ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर खिड़की के उखड़ने का वीडियो पोस्ट किया.

Video: एयर इंडिया प्लेन क्रैश के 20 दिन भी नहीं बीते थे, SpiceJet की फ्लाइट में आसमान में खुल गई विंडो
Shwetank Ratnamber|Updated: Jul 02, 2025, 10:44 PM IST
Share

Air India Plane Crash: गोवा से पुणे जा रही स्पाइसजेट (SpiceJet) की फ्लाइट Q400 विमान की खिड़की का फ्रेम हवा में उखड़ गया. जिससे विमान से सवार यात्री दहशत में आ गए. लोग दहशत में परेशान थे लेकिन एयरलाइन ने अपनी सफाई में कहा, 'सुरक्षा पर कोई असर नहीं पड़ा. पुणे में लैंडिंग के बाद मानक मेंटिनेंस प्रॉसेस के तहत फ्रेम ठीक कर दिया गया. हालांकि, SpiceJet ने सेफ्टी मैकेनिज्म से जुड़ा कोई और विवरण साझा नहीं किया. SpiceJet एयरलाइन ने कहा, 'Q400 विमान में से एक पर एक कॉस्मेटिक (आंतरिक) खिड़की का फ्रेम उड़ान के दौरान ढीला हो गया और उखड़ गया.'

एयरलाइन का बयान

मामले का खुलासा तब हुआ जब एक यात्री ने DGCA को टैग करते हुए सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर खिड़की के उखड़ने का वीडियो पोस्ट किया. स्पाइसजेट ने यह भी कहा कि अगले स्टेशन यानी डेस्टिनेशन पर फ्लाइट की लैंडिंग के फौरन बाद उस विंडो के फ्रेम को ठीक कर लिया गया. पूरी उड़ान के दौरान केबिन में दबाव सामान्य रहा और यात्रियों की सुरक्षा पर इसका कोई असर नहीं पड़ा. 

ये भी पढ़ें- Video: एयर इंडिया प्लेन क्रैश के 15 दिन भी न बीते थे, टकरा गए 2 प्लेन; एक के विंग ने दूसरे की टेल को काट दिया

वीडियो

एयरलाइन इंडस्ट्री को आखिर हुआ क्या है?

आपको बताते चलें कि बीते एक महीने में ये छठा मामला है जब यात्रियों की जान खतरे में पड़ी हो. पहले श्रीनगर में एक विमान आंधी-तूफान का शिकार हुआ तो उसकी नोज टूट गई, जैसे तैसे पायलट ने इमरजेंसी लैंडिंग कराई. उसके बाद पाकिस्तान में ऐसा ही मामला सामने आया. तीसरा मामला अहमदाबाद में एयर इंडिया प्लेन क्रैश का था, दुनिया उसे कभी न भुला पाएगी. टेकऑफ के फौरन बाद पायलट ने मे डे संदेश भेजा और विमान एयरपोर्ट के नजदीक ही क्रैश कर गया. उस विमान में सवार एक शख्स को छोड़कर सभी की मौके पर ही मौत हो गई.

उस हादसे के बाद भारत में बहुत सी फ्लाइट रद्द हुईं. कई शहरों में इमरजेंसी लैंडिंग हुई. अब स्पाइस जेट का अचानक शीशा खुल गया तो हवाई जहाज में मौजूद पैसेंजर्स दहशत में आ गए.

Read More
{}{}