Air India Plane Crash: गोवा से पुणे जा रही स्पाइसजेट (SpiceJet) की फ्लाइट Q400 विमान की खिड़की का फ्रेम हवा में उखड़ गया. जिससे विमान से सवार यात्री दहशत में आ गए. लोग दहशत में परेशान थे लेकिन एयरलाइन ने अपनी सफाई में कहा, 'सुरक्षा पर कोई असर नहीं पड़ा. पुणे में लैंडिंग के बाद मानक मेंटिनेंस प्रॉसेस के तहत फ्रेम ठीक कर दिया गया. हालांकि, SpiceJet ने सेफ्टी मैकेनिज्म से जुड़ा कोई और विवरण साझा नहीं किया. SpiceJet एयरलाइन ने कहा, 'Q400 विमान में से एक पर एक कॉस्मेटिक (आंतरिक) खिड़की का फ्रेम उड़ान के दौरान ढीला हो गया और उखड़ गया.'
एयरलाइन का बयान
मामले का खुलासा तब हुआ जब एक यात्री ने DGCA को टैग करते हुए सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर खिड़की के उखड़ने का वीडियो पोस्ट किया. स्पाइसजेट ने यह भी कहा कि अगले स्टेशन यानी डेस्टिनेशन पर फ्लाइट की लैंडिंग के फौरन बाद उस विंडो के फ्रेम को ठीक कर लिया गया. पूरी उड़ान के दौरान केबिन में दबाव सामान्य रहा और यात्रियों की सुरक्षा पर इसका कोई असर नहीं पड़ा.
वीडियो
#SpiceJet from Goa to Pune today. The whole interior window assembly just fell off mid flight. And this flight is now supposed to take off and head to Jaipur. Wonder if it’s air worthy @ShivAroor @VishnuNDTV @DGCAIndia pic.twitter.com/x5YV3Qj2vu
— Aatish Mishra (@whatesh) July 1, 2025
एयरलाइन इंडस्ट्री को आखिर हुआ क्या है?
आपको बताते चलें कि बीते एक महीने में ये छठा मामला है जब यात्रियों की जान खतरे में पड़ी हो. पहले श्रीनगर में एक विमान आंधी-तूफान का शिकार हुआ तो उसकी नोज टूट गई, जैसे तैसे पायलट ने इमरजेंसी लैंडिंग कराई. उसके बाद पाकिस्तान में ऐसा ही मामला सामने आया. तीसरा मामला अहमदाबाद में एयर इंडिया प्लेन क्रैश का था, दुनिया उसे कभी न भुला पाएगी. टेकऑफ के फौरन बाद पायलट ने मे डे संदेश भेजा और विमान एयरपोर्ट के नजदीक ही क्रैश कर गया. उस विमान में सवार एक शख्स को छोड़कर सभी की मौके पर ही मौत हो गई.
उस हादसे के बाद भारत में बहुत सी फ्लाइट रद्द हुईं. कई शहरों में इमरजेंसी लैंडिंग हुई. अब स्पाइस जेट का अचानक शीशा खुल गया तो हवाई जहाज में मौजूद पैसेंजर्स दहशत में आ गए.
Breaking News in Hindi और Latest News in Hindi सबसे पहले मिलेगी आपको सिर्फ Zee News Hindi पर. Hindi News और India News in Hindi के लिए जुड़े रहें हमारे साथ.