Stand Up Comedian Gaurav Gupta: पहलगाम में हुए कायराना आतंकी हमले के बाद भारत ने पाकिस्तान के खिलाफ कई सख्त फैसले लिए. इसमें कुछ चैनल्स को ब्लॉक करना भी शामिल है. पाकिस्तान की दिग्गज हस्तियों के अकाउंट्स को भारत में पूर्ण रूप से बैन कर दिया गया है. इसके अलावा एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री से जुड़े कलाकारों को लेकर पहले ही विरोध होता आ रहा है लेकिन ये सीमा उस समय खत्म हो जाती है जब कोई सेलिब्रिटी किसी तीसरे देश में है. हाल ही में कुछ ऐसा ही हुआ है.
भारत के मशहूर स्टैंड-अप कॉमेडियन गौरव गुप्ता अपने शो की वजह से चर्चा में हैं. वो इन दिनों अपने इंटरनेशनल कॉमेडी टूर पर हैं. इस टूर के दौरान उन्हें शो में एक पाकिस्तानी दर्शक मिल जाता है. अमेरिका और कनाडा में चल रहे उनके कॉमेडी टूर के दौरान एक पाकिस्तानी दर्शक के साथ हुई बातचीत का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है. इस बातचीत को कुछ लोगों ने हंसते-हंसते सराहा, तो कुछ ने इसे आपत्तिजनक माना.
वायरल होने वाला वीडियो शिकागो में हुए शो का है. जिसमें देखा जा सकता है कि जैसे ही गौरव को यह पता चला कि उनके सामने दर्शकों में एक पाकिस्तानी भी मौजूद है तो वो हैरान रह जाते हैं. फिर मजाक में बोलते हैं,'भाई, बहुत हिम्मत है जो शो में आ गए आप.' इसके अलावा हाल ही में बंद किए गए पाकिस्तानी कलाकारों के अकाउंट्स की तरफ इशारा करते हुए कहा,'इनको लगा आर्टिस्ट बैन हैं लेकिन ऑडियंस तो अलाउड है.' गौरव का यह पंच सुनकर वहां बैठे लोग ठहाके मारने लगते हैं.
इसके बाद वहां मौजूद लोग पाकिस्तान के खिलाफ लॉन्च किए गए ऑपरेशन सिंदूर की तरफ इशारा करते हुए 'सिंदूर-सिंदूर' चिल्लाने लगते हैं. जिसे देखते हुए कॉमेडियन गौरव ने उन्हें चुप करते हुए पाकिस्तानी दर्शक की तरफ देखा और मुस्कुराते हुए कहा,'चलो अब हनुमान चालीसा सुनाओ.' हालांकि मजाक यहीं नहीं रुका, गौरव ने एक और तंज कसते हुए कहा,'तुम्हें समझ नहीं आता? इतने सालों से कह रहे हैं नहीं मिलेगा, नहीं मिलेगा, फिर भी चले आते हो.'
इस वीडियो के वायरल होने के बाद सोशल मीडिया पर मिली-जुली प्रतिक्रियाएं देखने को मिल रही हैं. कुछ लोगों ने कहा कि गौरव ने संवेदनशील मौके पर भी माहौल को हल्का बनाए रखा. वहीं कुछ ने कहा कि यह मौका दोनों देशों के बीच नफरत खत्म करने के लिए इस्तेमाल किया जा सकता था.
22 अप्रैल को पहलगाम में पाकिस्तानी आतंकियों ने अपनी नापाक हरकत को अंजाम देते हुए पर्यटकों पर हमला बोल दिया था. जिसमें 26 लोग मारे गए थे. आतंकवादियों ने लोगों को धर्म के आधार पर मारा था. उन्होंने पर्यटकों से 'कलमा' भी पढ़वाया था. इसके अलावा उन्होंने सिर्फ पुरुषों को मारा था, जबकि महिलाओं और बच्चों को छोड़ दिया था.
इसके बाद भारत की तरफ से 7 मई को पाकिस्तान में मौजूद आतंकियों के खिलाफ 'ऑपरेशन सिंदूर' लॉन्च किया. भारतीय सेना ने पाकिस्तान और उसके कब्जे वाले कश्मीर में 9 आतंकी ठिकानों पर एक साथ हमला बोला और बड़ी तादाद में आतंकियों को मौत की नींद सुलाया.