Taxi Driver Suchana Seth: अपने 4 साल के बेटे की कथित तौर पर हत्या करने के बाद वो मां खामोश बैठी थी. गोवा से कर्नाटक ले जाने वाले टैक्सी ड्राइवर ने बताया है कि मैडम पूरे रास्ते बिल्कुल शांत बैठी रहीं. एक एआई स्टार्ट-अप की सीईओ सूचना सेठ (39) को गिरफ्तार किया गया है. उन पर गोवा के कैंडोलिम स्थित सर्विस अपार्टमेंट में अपने ही बच्चे की हत्या करने का गंभीर आरोप है. सेठ को पकड़ने में पुलिस की मदद करने वाले टैक्सी ड्राइवर रे जॉन ने बताया है कि सेठ 10 घंटे से ज्यादा समय तक गाड़ी में रहीं लेकिन एक शब्द नहीं बोलीं.
वो बैग काफी भरा था...
जॉन ने बताया कि सर्विस अपार्टमेंट के कर्मचारियों ने सेठ के लिए उसकी टैक्सी बुक की थी. जब मैं सर्विस अपार्टमेंट में पहुंचा तो उन्होंने (सेठ) मुझे रिसेप्शन से टैक्सी तक अपना बैग ले जाने के लिए कहा. वह काफी भारी था. ड्राइवर ने बताया, 'मैंने उनसे पूछा कि क्या हम बैग को हल्का करने के लिए उसमें से कुछ सामान निकाल सकते हैं. उन्होंने (सेठ) मना कर दिया. हमें बैग को गाड़ी के बूट तक खींचना पड़ा.'
एक बोतल पानी मांगा
ड्राइवर ने बताया कि जब वह उत्तरी गोवा के बिचोलिम शहर पहुंचे तब उन्होंने (सूचना सेठ) केवल एक बार उससे बात की और पानी की बोतल लाने के लिए कहा था. जॉन ने बताया कि जब वह सोमवार को बेंगलुरु जा रहे थे, कर्नाटक-गोवा बॉर्डर पर चोरला घाट सेक्शन पर काफी ट्रैफिक जाम था. पुलिस ने उनसे कहा कि ट्रैफिक क्लियर होने में कम से कम चार घंटे लगेंगे.
ड्राइवर ने समय बढ़ा-चढ़ाकर बताया. ड्राइवर ने सूचना सेठ से कहा कि सड़क क्लियर होने में छह घंटे लगेंगे. उसने सुझाव भी दिया कि हम वापस आ सकते हैं और हवाई अड्डे जा सकते हैं लेकिन सूचना ने उसे सड़क से ही आगे चलने पर जोर दिया. उसे लगा कि कुछ गड़बड़ है.
ड्राइवर के पास आया पुलिस का फोन
टैक्सी ड्राइवर ने बताया कि बाद में उसे गोवा पुलिस का फोन आया. उसे अलर्ट किया गया कि गाड़ी में बैठी पैसेंजर कुछ संदिग्ध है. उन्होंने कहा, 'कलंगुट पुलिस ने मुझे आसपास थाना सर्च करने को कहा और पैसेंजर को वहां ले जाने के लिए कहा. मैंने गूगल मैप और जीपीएस पर खोजने की कोशिश की लेकिन मिला नहीं. मैंने टोल प्लाजा पर भी पुलिस की तलाश की, लेकिन वहां कोई नहीं था.'
पुलिस के कॉल से ड्राइवर जॉन टेंशन में थे. उन्होंने सड़क के किनारे एक रेस्तरां में रुकने के बहाने समय काटा. वहां उन्हें पता चला कि एक थाना सिर्फ 500 मीटर की दूरी पर है. जॉन ने बताया, 'हम बेंगलुरु से डेढ़ घंटे की दूरी पर थे. मैं गाड़ी से अयमंगला थाने (चित्रदुर्ग जिला) गया, कलंगुट का एक पुलिस अधिकारी फोन पर लगातार मेरे साथ बना रहा.' उन्होंने बताया कि इंस्पेक्टर को बाहर आने में करीब 15 मिनट लग गए. लेकिन मैडम शांत थीं और कार में बैठी थीं.
डेडबॉडी पर बोली सूचना 'हां'
पुलिस ने उसके (मैडम) बैग की तलाशी ली और उसमें बच्चे का शव मिला. जब पुलिस ने उससे पूछा कि क्या यह उसका बेटा है. उसने शांति से 'हां' कहा.
पश्चिम बंगाल की रहने वाली महिला ने पुलिस को बताया कि वह और उसके पति अलग हो गए थे और तलाक की प्रक्रिया चल रही है. वह अपने बेटे के साथ 6 जनवरी को उत्तरी गोवा के एक सर्विस अपार्टमेंट में आई थी. दो दिन वहां रहने के बाद उसने अपार्टमेंट के कर्मचारियों से कहा कि वह किसी काम से बेंगलुरु जाना चाहती है और टैक्सी की व्यवस्था कर दें. जाने के बाद सफाईकर्मी को खून के निशान बने और पूरा राज खुल सका. (फोटो- lexica AI)
Breaking News in Hindi और Latest News in Hindi सबसे पहले मिलेगी आपको सिर्फ Zee News Hindi पर. Hindi News और India News in Hindi के लिए जुड़े रहें हमारे साथ.