trendingNow12663796
Hindi News >>देश
Advertisement

कलकत्ता हाई कोर्ट में पांच नए जजों की नियुक्ति की सिफारिश, सुप्रीम कोर्ट कॉलेजियम ने भेजे नाम

Supreme Court news: इससे पहले, भारत के सीजेआई संजीव खन्ना की अध्यक्षता वाले सुप्रीम कोर्ट कॉलेजियम ने हाल ही में बॉम्बे हाई कोर्ट में 3 और मद्रास उच्च न्यायालय में 4 अतिरिक्त न्यायाधीशों को स्थायी न्यायाधीशों के रूप में नियुक्त करने की सिफारिश की थी. वहीं, पटना हाईकोर्ट के न्यायाधीशों के रूप में 5 अधिवक्ताओं की नियुक्ति के प्रस्ताव को मंजूरी दी थी.

कलकत्ता हाई कोर्ट में पांच नए जजों की नियुक्ति की सिफारिश, सुप्रीम कोर्ट कॉलेजियम ने भेजे नाम
Shwetank Ratnamber|Updated: Feb 27, 2025, 11:53 PM IST
Share

Supreme Court: सुप्रीम कोर्ट कॉलेजियम ने कलकत्ता हाईकोर्ट में पांच नए न्यायाधीशों की नियुक्ति की सिफारिश की है. इस लिस्ट में स्मिता दास डे, रीतोब्रोतो कुमार मित्रा, मोहम्मद तलय मसूद सिद्दीकी, कृष्णराज ठाकर और ओम नारायण राय शामिल हैं. कोलकाता हाई कोर्ट के लिए कुल स्वीकृत 72 जजों में से वर्तमान में 44 जज हैं और 28 पद खाली हैं. सुप्रीम कोर्ट कॉलेजियम की गत 25 फरवरी को हुई बैठक में इन पांच अधिवक्ताओं को न्यायाधीश के रूप में नियुक्त करने के प्रस्ताव को मंजूरी दी गई थी.

जजों की संख्या में होगा इजाफा

इससे पहले, भारत के मुख्य न्यायाधीश संजीव खन्ना की अध्यक्षता वाले सुप्रीम कोर्ट कॉलेजियम ने हाल ही में बॉम्बे हाई कोर्ट में तीन और मद्रास उच्च न्यायालय में चार अतिरिक्त न्यायाधीशों को स्थायी न्यायाधीशों के रूप में नियुक्त करने की सिफारिश की थी. वहीं, पटना हाईकोर्ट के न्यायाधीशों के रूप में पांच अधिवक्ताओं की नियुक्ति के प्रस्ताव को मंजूरी दी गई थी.

केंद्र के पास गए नाम

सुप्रीम कोर्ट कॉलेजियम से जजों की नियुक्ति के प्रस्ताव को मंजूरी मिलने के बाद इसे केंद्र सरकार के पास भेजा जाता है. इसके बाद केंद्र सरकार नियुक्ति पर मुहर लगा सकती है या सभी या कुछ नामों पर आपत्ति जता सकती है. (आईएएनएस)

Read More
{}{}