trendingNow12667705
Hindi News >>देश
Advertisement

शो ऐसा होना चाहिए जो... रणवीर अल्लाहबादिया को बड़ी राहत, जानें सुप्रीम कोर्ट ने क्या कहा

Ranveer Allahbadia Controversy: कॉमेडियन समय रैना के शो 'Indias got Latent' पर रणवीर अल्लाहबादिया ने अभद्र टिप्पणी की थी. देशभर में इसे लेकर काफी विवाद हुआ था और दोनों के खिलाफ पुलिस में शिकायत भी दर्ज कर दी गई थी. अब सुप्रीम कोर्ट ने रणवीर अल्लाहबादिया को बड़ी राहत दी है. कोर्ट ने उनके शो को जारी रखने की इजजात दे दी है.   

शो ऐसा होना चाहिए जो... रणवीर अल्लाहबादिया को बड़ी राहत, जानें सुप्रीम कोर्ट ने क्या कहा
Md Amjad Shoab|Updated: Mar 03, 2025, 03:16 PM IST
Share

Ranveer Allahbadia: सुप्रीम कोर्ट ने यूट्यूबर और पॉडकास्ट होस्ट रणवीर अल्लाहबादिया को बड़ी राहत दी है. कोर्ट ने  उनके शो को जारी रखने की इजजात दे दी है. कोर्ट ने शर्त रखी कि रणवीर को एक अंडरटेकिंग देनी होगी, जिसमें वह यह सुनिश्चित करेंगे कि उनके शो में नैतिकता का स्तर बना रहे, ताकि सभी उम्र के दर्शक इसे देख सकें. सुनवाई के दौरान कोर्ट ने टिप्पणी की कि ये राहत इसलिए दी गई है क्योंकि इस शो से 280 लोगों की आजीविका जुड़ी है.

हालांकि, सुप्रीम कोर्ट ने विदेश यात्रा के मुद्दे पर फिलहाल कोई छूट नहीं दी है. कोर्ट ने कहा कि जांच में पूरा सहयोग देने के बाद इस मांग पर विचार किया जा सकता है.

रणवीर अल्लाहबादिया कॉमेडियन और यूट्यूबर समय रैना के शो ‘इंडियाज गॉट लेटेंट’ को लेकर चर्चा में आए थे. इस शो को लेकर काफी विवाद हुआ था, जिसके चलते उन पर कई तरह की पाबंदियां लगाई गई थीं. अब कोर्ट के इस फैसले से उनके समर्थकों और टीम को राहत मिली है. कोर्ट का यह फैसला दर्शाता है कि अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता जरूरी है, लेकिन नैतिक जिम्मेदारी भी उतनी ही महत्वपूर्ण है. 

सुप्रीम कोर्ट ने प्रसारण फिर से शुरू करने की अनुमति दी
सुप्रीम कोर्ट ने रणवीर अल्लाहबादिया को अपने कार्यक्रम में शालीनता बनाए रखने की शर्त पर ‘द रणवीर शो’ का प्रसारण फिर से शुरू करने की अनुमति दी. ‘पॉडकास्टर’ रणवीर अल्लाहबादिया ने उनके किसी भी कार्यक्रम के प्रसारण पर अगले आदेश तक रोक लगाने वाले आदेश में संशोधन का अनुरोध करने के लिए सुप्रीम कोर्ट का दरवाजा खटखटाया.

आजीविका का एकमात्र स्रोत: अल्लाहबादिया
सुनवाई के दौरान सॉलिसिटर जनरल तुषार मेहता ने रणवीर अल्लाहबादिया की याचिका का विरोध करते हुए कहा कि ‘इंडियाज गॉट टैलेंट’ में की गई उनकी टिप्पणी अश्लील और अनुचित है. वहीं, रणवीर अल्लाहबादिया ने उच्चतम न्यायालय से कार्यक्रम प्रसारित करने की अनुमति दिए जाने का अनुरोध करते हुए कहा कि यह उनकी ‘आजीविका का एकमात्र स्रोत’ है.

Read More
{}{}