trendingNow12742947
Hindi News >>देश
Advertisement

वक्फ संशोधन कानून पर आज सुप्रीम कोर्ट ने नहीं सुनाया फैसला, 15 मई को होगी अगली सुनवाई

Waqf Amendment Bill:  वक्फ बिल अधिनियम की संवैधानिक वैधता को चुनौती देने वाली याचिका पर आज सुप्रीम कोर्ट में सुनवाी होगी. इस सुनावई पर हर किसी की नजर रहने वाली है.    

वक्फ संशोधन कानून पर आज सुप्रीम कोर्ट ने नहीं सुनाया फैसला, 15 मई को होगी अगली सुनवाई
Shruti Kaul |Updated: May 05, 2025, 02:46 PM IST
Share

Waqf Amendment Bill: सुप्रीम कोर्ट में आज सोमवलार 5 मई 2025 को वक्फ बिल अधिनियम की संवैधानिक वैधता को चुनौती देने वाली याचिका पर सुनवाई होने वाली थी, हालांकि यह सुनवाई अगले हफ्ते तक टाल दी गई है. अगली सुनवाई अब 15 मई को होगी. 

वक्फ पर टला फैसला 
सुनवाई को लेकर कोर्ट का कहना है कि उसने सरकार के हलफनामे को अभी ठीक से नहीं देखा है. वहीं मौजूदा चीफ जस्टिस संजीव खन्ना 13 मई को रिटायर हो रहे हैं ऐसे में अब ये मामला जस्टिस गवई की अध्यक्षता वाली बेंच के सामने लगेगा.  

वक्फ पर सुनवाई 
बता दें कि सुप्रीम कोर्ट ने 17 अप्रैल 2025 को केंद्र सरकार को जवाब देने के लिए 7 दिन का समय दिया था. इसके साथ ही अगली सुनवाई तक वक्फ बोर्ड  में नई नियुक्तियों पर भी रोक लगा दी थी. वहीं 25 अप्रैल 2025 को केंद्र की ओर से दायर किए गए हलफनामे में कहा गया था कि वक्फ कानून पूरी तरह संवैधानिक है. यह कानून संसद से पास हुआ है इसलिए इस पर बिल्कुल भी रोक नहीं लगनी चाहिए. 

ये भी पढ़ें- हॉलीवुड को ट्रंप ने दिया झटका, US से बाहर बनने वाली फिल्मों पर टैरिफ स्ट्राइक; लगाया 100 प्रतिशत टैक्स

वक्फ की संपत्ति में हुआ इजाफा 
सरकार ने हलफनामे में दावा किया कि साल 2013 के बाद से वक्फ की संपत्तियों में 20 लाख एकड़ से भी अधिक इजाफा हुआ है. इसके चलते कई बार पर्सनल और सरकारी भूमि पर विवाद भी हुआ. वहीं ऑल इंडिया मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड (AIMPLB) की ओर से सरकार के आंकड़ों को गलत बताया गया. बोर्ड ने अदालत से झूठा हलफनामा देने वाले वाले अधिकारी पर कार्रवाई करने की मांग की. 

ये भी पढ़ें- चिलचिलाती धूप से सूर्यदेव ने दी राहत अब बिजली गिरेगी और बारिश आएगी, यहां के लोग हो जाएं अलर्ट

सुप्रीम कोर्ट में दर्ज याचिका 
बता दें कि नए वक्फ कानून के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट में 70 से अधिक याचिकाएं दर्ज की गई हैं, हालांकि अदालत केवल 5 मुख्य याचिकाओं पर ही सुनवाई करेगा. इसमें AIMIM के सांसद असदुद्दीन ओवैसी की याचिका भी शामिल है. नया वक्फ कानून राष्ट्रपति की मंजूरी के बाद अप्रैल में लागू हुआ था. 

Read More
{}{}