trendingNow12713388
Hindi News >>देश
Advertisement

तहव्वुर राणा खोलेगा मुंबई हमले के छिपे राज, NIA के इन सवालों से होगा सामना; CCTV की निगरानी में पूछताछ

Tahawwur Rana: अब जबकि राणा NIA की गिरफ्त में है. उम्मीद की जा रही है कि वो कई ऐसे राज उगलेगा जो अब तक पर्दे में थे. NIA यह भी पूछ सकती है कि लश्कर की फंडिंग कहां से होती है हथियार कौन सप्लाई करता है ISI किन किन तरीकों से मदद करती है. साथ ही क्या इस पूरी साजिश की जानकारी पाकिस्तान सरकार को भी थी. 

File Photo
File Photo
Gaurav Pandey|Updated: Apr 11, 2025, 12:17 PM IST
Share

NIA Questions to Rana: अमेरिका से प्रत्यर्पण के बाद तहव्वुर राणा को भारत लाया गया है. राणा पर 26/11 मुंबई आतंकी हमले की साजिश में बड़ी भूमिका निभाने का आरोप है. सघन सुरक्षा घेरे के बीच उसे राष्ट्रीय जांच एजेंसी NIA मुख्यालय लाया गया और देर शाम विशेष अदालत में पेश कर 18 दिन की हिरासत ली गई. अब NIA उसकी गहन पूछताछ शुरू करने जा रही है जिससे कई बड़े राज खुल सकते हैं. आइए जानते हैं NIA के 10 अहम सवाल जो तहव्वुर राणा से पूछे जा सकते हैं.

  1. 26/11 मुंबई हमले के समय कहां थे?
  2. 8 से 21 नवंबर 2008 के बीच भारत का दौरा क्यों किया और किन किन जगहों पर गए?
  3. भारत में संपर्क में कौन-कौन लोग आए थे?
  4. क्या आपको पहले से पता था कि मुंबई में 26 नवंबर को आतंकी हमला होने वाला है?
  5. डेविड हेडली से मुलाकात कब हुई और आपने उसे भारत आने में कैसे मदद की?
  6. क्या आपने हेडली के लिए फर्जी वीज़ा की व्यवस्था की थी?
  7. हेडली ने भारत में किन किन जगहों की रेकी की और इसका कब पता चला?
  8. क्या मुंबई हमलों की साजिश में आपकी और हेडली की भूमिकाएं स्पष्ट रूप से तय थीं?
  9. लश्कर ए तैयबा प्रमुख हाफिज सईद से कितनी बार मुलाकात हुई? रिश्ता कैसा था?
  10. ISI से संपर्क कैसे हुआ? क्या हेडली ने उनसे मिलवाया या आपने उसे?

असल में सूत्रों के मुताबिक राणा से पूछताछ शुक्रवार से ही शुरू हो सकती है. जांच एजेंसी के पास उससे पूछने के लिए कई बड़े और अहम सवाल हैं. जिनमें उसका पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी ISI, लश्कर ए तैयबा LeT और डेविड हेडली से संबंध शामिल हैं. इस पूछताछ के दौरान राणा की गतिविधियों उसकी भारत यात्राओं और आतंकियों को दिए गए समर्थन पर रोशनी डाली जाएगी.

NIA यह भी जानने की कोशिश करेगी कि राणा ने डेविड हेडली को कैसे भारत भेजा किस उद्देश्य से भेजा और उसे किन किन जगहों की टोह लेने को कहा गया. साथ ही लश्कर ए तैयबा और हिज्बुल जिहादी इस्लामी HuJI के साथ उसकी संलिप्तता हथियारों और फंडिंग की जानकारी भी इस पूछताछ का हिस्सा होगी. 

Read More
{}{}