NIA Questions to Rana: अमेरिका से प्रत्यर्पण के बाद तहव्वुर राणा को भारत लाया गया है. राणा पर 26/11 मुंबई आतंकी हमले की साजिश में बड़ी भूमिका निभाने का आरोप है. सघन सुरक्षा घेरे के बीच उसे राष्ट्रीय जांच एजेंसी NIA मुख्यालय लाया गया और देर शाम विशेष अदालत में पेश कर 18 दिन की हिरासत ली गई. अब NIA उसकी गहन पूछताछ शुरू करने जा रही है जिससे कई बड़े राज खुल सकते हैं. आइए जानते हैं NIA के 10 अहम सवाल जो तहव्वुर राणा से पूछे जा सकते हैं.
असल में सूत्रों के मुताबिक राणा से पूछताछ शुक्रवार से ही शुरू हो सकती है. जांच एजेंसी के पास उससे पूछने के लिए कई बड़े और अहम सवाल हैं. जिनमें उसका पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी ISI, लश्कर ए तैयबा LeT और डेविड हेडली से संबंध शामिल हैं. इस पूछताछ के दौरान राणा की गतिविधियों उसकी भारत यात्राओं और आतंकियों को दिए गए समर्थन पर रोशनी डाली जाएगी.
NIA यह भी जानने की कोशिश करेगी कि राणा ने डेविड हेडली को कैसे भारत भेजा किस उद्देश्य से भेजा और उसे किन किन जगहों की टोह लेने को कहा गया. साथ ही लश्कर ए तैयबा और हिज्बुल जिहादी इस्लामी HuJI के साथ उसकी संलिप्तता हथियारों और फंडिंग की जानकारी भी इस पूछताछ का हिस्सा होगी.
Breaking News in Hindi और Latest News in Hindi सबसे पहले मिलेगी आपको सिर्फ Zee News Hindi पर. Hindi News और India News in Hindi के लिए जुड़े रहें हमारे साथ.