Dawood Ibrahim: 26/11 आतंकी हमले से मुंबई दहल गया था. भारत सही पूरी दुनिया में इस हमले के बाद भूचाल मच गया था. हमले के बाद भारत ने जवाबी कार्रवाई की थी. हमले का मास्टरमाइंड तहव्वुर राणा अमेरिका से भारत लाया गया है. आरोपी तहव्वुर राणा को भारत लाए जाने पर कांग्रेस नेता ने बयान दिया है. उन्होंने कहा उसे तुरंत फांसी दे देनी चाहिए. इसके अलावा कहा मैं इतना ही कहूंगा कि सरकार दाऊद को भी लेकर आए. जानिए आखिर उन्होंने और क्या कहा.
दी जानी चाहिए सजा
26/11 के मास्टरमाइंड तहव्वुर राणा के भारत प्रत्यर्पण को लेकर महाराष्ट्र कांग्रेस के नेता विजय वडेट्टीवार ने कहा, "देश के गृह मंत्री कह रहे हैं कि उसे (तहव्वुर राणा) भारत लाना सरकार की बड़ी उपलब्धि है, लेकिन अगर उसे 11 साल बाद ला रहे हैं, तो उसे यहां लाने के तुरंत बाद फांसी पर लटका दें,उसे बिना किसी देरी के सख्त से सख्त सजा दी जानी चाहिए.
दाऊद को लेकर आएं भारत
उन्होंने आगे कहा, अगर सरकार के लिए यह बड़ी उपलब्धि है तो मैं इतना ही कहूंगा कि सरकार दाऊद को भी लेकर आए, जबकि वह तो बहुत नजदीक बैठा है. अगर अमेरिका से तहव्वुर राणा को लाया जा सकता है तो पाकिस्तान से दाऊद इब्राहिम को क्यों नहीं लाया जा सकता. उनमें हिम्मत है तो मुंबई में आतंक मचाने वाले को भी पकड़कर भारत लेकर आए.
केंद्र सरकार की बनती है जिम्मेदारी
वक्फ कानून को लेकर पश्चिम बंगाल में भड़की हिंसा पर कांग्रेस नेता ने कहा, "ये केंद्र सरकार की जिम्मेदारी बनती है, क्योंकि केंद्र सरकार ने बिल लाकर हिंदू-मुस्लिमों को बांटने का काम किया है. इस तरह के बिल ने लोगों में जनाक्रोश को बढ़ावा दिया है. यह केंद्र सरकार की करनी का फल है, देश में जो भी अशांति होगी, इसके लिए बीजेपी सरकार जिम्मेदार है.
सजा-ए-मौत की मांग
इससे पहले शिवसेना नेता शाइना एनसी ने तहव्वुर राणा को सजा-ए-मौत देने की मांग की. उन्होंने कहा कि 2019 से पीएम मोदी का लगातार प्रयास रहा है कि 26/11 मुंबई आतंकी हमले के आरोपी तहव्वुर राणा को भारत वापस लाया जाए. हम सभी मांग करते हैं कि तहव्वुर राणा को सजा-ए-मौत दी जाए. यह उन आतंकियों के लिए एक सबक है, जो यह सोचते हैं कि वे कानून की पकड़ से बाहर हैं. (आईएएनएस)
Breaking News in Hindi और Latest News in Hindi सबसे पहले मिलेगी आपको सिर्फ Zee News Hindi पर. Hindi News और India News in Hindi के लिए जुड़े रहें हमारे साथ.