Tahawwur Rana: 26/11 हमले का मास्टरमाइंड तहव्वुर राणा के भारत आने के बाद लोगों को प्रतिक्रिया आ रही है. पूरी दुनिया की निगाहें इस समय भारत पर टिकी है. इसी बीच भारत में इजराइल के राजदूत रियूवेन अज़ार ने भी एक बयान जारी किया है. उन्होंने कहा कि मैं आतंकवादियों को न्याय के कटघरे में लाने के लिए भारत सरकार की दृढ़ता के लिए धन्यवाद देना चाहता हूं. इसके अलावा उन्होंने इस घटनाक्रम का स्वागत किया है.
कदम का करते हैं स्वागत
आगे बोलते हुए उन्होंने कहा कि हम उन भयानक हमलों के लिए जवाबदेही की दिशा में उठाए गए इस कदम का स्वागत करते हैं, जिनमें इजरायलियों सहित कई लोगों की जान चली गई थी.
Here's a message from Amb @ReuvenAzar, thanking Govt of India for its efforts in bringing perpetrator of 26/11 Mumbai attacks to justice.
We welcome this step towards accountability for the horrific attacks that claimed many lives, including Israelis. pic.twitter.com/bbb4SrETs6
— Israel in India (@IsraelinIndia) April 10, 2025
क्या बोले इजरायली राजनयिक
राजदूत के अलावा मध्यपश्चिम भारत में इजरायल के राजनायिक कोबी शोशानी का मानना है कि राणा का भारत आना मोदी सरकार की एक बड़ी कामयाबी है. शोशानी ने कहा, "मैं भारत सरकार को बधाई देना चाहूंगा क्योंकि यह निश्चित रूप से मोदी सरकार, भारतीय कूटनीति के लिए एक बड़ी सफलता है, वर्षों की कोशिशों के बाद उसे भारत लाया जा सका है. इस घटनाक्रम में अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और नरेंद्र मोदी के बेहतर रिश्ते की भी भूमिका रही है.
बहुत अच्छी तरह याद है
26/11 हमले के बाद मैं भारत आया था. मुझे विदेश मंत्री ने यहां भेजा था. मेरे जेहन में उस वक्त नरीमन हाउस, ताज महल होटल, वीटी स्टेशन और लियोपोल्ड कैफे जाने की याद आज भी ताजा है. मुझे वह दिन बहुत अच्छी तरह याद है. मुझे आज भी बारूद की गंध आती है.26/11 हमले में 164 लोग मारे गए और 300 से ज्यादा घायल हुए. आतंकवादियों ने भारतीयों और अन्य देशों के नागरिकों की हत्या की। मृतकों में इजरायल के चार नागरिक भी शामिल थे.
कई स्थानों पर हुआ था हमला
26 नवंबर 2008 की रात को 10 आतंकवादियों ने मुंबई में कई स्थानों पर एक साथ हमला किया था. आठ हमले दक्षिण मुंबई में छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस, ओबेरॉय ट्राइडेंट, ताज महल पैलेस और टॉवर होटल, लियोपोल्ड कैफे, कामा अस्पताल, नरीमन हाउस (यहूदी केंद्र), मेट्रो सिनेमा, और टाइम्स ऑफ इंडिया बिल्डिंग और सेंट जेवियर्स कॉलेज के पीछे वाली गली में हुए. इसके अलावा, मुंबई के बंदरगाह क्षेत्र मझगांव में और विले पार्ले में एक टैक्सी में विस्फोट हुआ. नौ आतंकवादियों को सुरक्षाबलों ने मार गिराया जबकि एक अजमल कसाब जिंदा पकड़ा गया जिसे बाद में फांसी की सजा हुई.
Breaking News in Hindi और Latest News in Hindi सबसे पहले मिलेगी आपको सिर्फ Zee News Hindi पर. Hindi News और India News in Hindi के लिए जुड़े रहें हमारे साथ.