Mumbai Terror Attacks: ''तहव्वुर राणा को जिस दिन फांसी पर लटकाया जाएगा, उसी दिन दुनिया के उन 18 देश के लोगों को न्याय मिलेगा, जो इस हमले में हताहत हुए हैं. अमेरिका के भी 8 नागरिक इस हमले में मारे गए थे. मुंबई हमले का मास्टरमाइंड राणा पिछले 17 सालों से खुलेआम दुनिया में घूम रहा था. अब जब उसे सजा मिलेगी तो पूरी दुनिया को ये साफ संदेश जाएगा कि अब ये हिंदुस्तान पहले वाला नहीं रहा.''
ये कहना है पूरे देश को दहलाने वाले 26/11 हमले के दौरान चले ऑपरेशन में शामिल NSG कमांडो सुरेंद्र सिंह का. पूर्व NSG कमांडो सुरेंद्र सिंह ने कहा कि 26/11 हमले के मुख्य आरोपी और मास्टर माइंड तहव्वुर राणा का भारत प्रत्यर्पण देश के लिए बड़ी सफलता है. 17 साल हो गए, देश के लिए बड़ी खुशी की बात है. जिस आदमी ने प्लानिंग की, सर्वे किया और रेकी की थी, वो आखिरकार शिकंजे में आ गया. आतंकियों को राणा ने गाइड किया था. अब हम सब लोगों को न्याय मिलेगा और देश के अंदर मैसेज जाएगा कि अब ये वह हिंदुस्तान नहीं रहा. तहव्वुर राणा जैसे आतंकी को अमेरिका से लाने की ताकत हिंदुस्तान रखता है. जिन लोगों ने मदद की है आतंकवाद को लेकर, वह सामने आ जाएगा. जांच के दौरान सब सामने आ जाएगा. तहव्वुर राणा को जिस दिन फांसी पर लटकाया जाएगा, उसी दिन पूरी दुनिया और 18 देश के लोग को न्याय मिलेगा. अमेरिका के भी आठ लोग मारे गए थे. प्रधानमंत्री का धन्यवाद जो उन्होंने इतने कुख्यात आतंकी को अमेरिका से भारत लाने का काम किया.
आतंकी तहव्वुर राणा भारत पहुंच चुका है. उसे बेहद सख्त सुरक्षा के बीच रखा गया है. बताया जा रहा कि यहां मेडिकल कराने के बाद उसे तिहाड़ जेल में रखा जाएगा. राणा को रखने के लिए जेल में सभी जरूरी तैयारियां पहले ही कर ली गई हैं. एक लंबी कानूनी लड़ाई जीतने के बाद राणा को लेकर एक स्पेशल चार्टर्ड विमान बुधवार को अमेरिका से भारत के लिए रवाना हुआ था. 2008 के मुंबई आतंकी हमले में कुल 166 लोग मारे गए थे. उस हमले ने पूरे देश को दहला दिया था. तहव्वुर साल 2008 के मुंबई आतंकी हमले के मुख्य साजिशकर्ताओं में से एक डेविड कोलमैन हेडली उर्फ दाऊद गिलानी का करीबी सहयोगी है.
केंद्र सरकार ने 26/11 मुंबई हमले से जुड़े महत्वपूर्ण मामले की सुनवाई के लिए अधिवक्ता नरेंद्र मान को विशेष लोक अभियोजक (स्पेशल पब्लिक प्रॉसिक्यूटर) नियुक्त किया है. नरेंद्र मान दिल्ली में एनआईए की विशेष अदालतों और अपीलीय अदालतों में NIA की ओर से पैरवी करेंगे.
Breaking News in Hindi और Latest News in Hindi सबसे पहले मिलेगी आपको सिर्फ Zee News Hindi पर. Hindi News और India News in Hindi के लिए जुड़े रहें हमारे साथ.