trendingNow12716622
Hindi News >>देश
Advertisement

26/11 मुंबई हमलों में था दाऊद इब्राहिम का हाथ? तहव्वुर राणा के जरिए NIA खोज रही जवाब

Tahawwur Rana Interrogation: तहव्वुर राणा से मुंबई में 26/11 के आतंकी हमलों को लेकर पूछताछ की गई. वहीं जांच एजेंसी इसपर जांच कर रही है कि कहीं इन हमलों में दाऊद इब्राहिम तो नहीं शामिल था.  

26/11 मुंबई हमलों में था दाऊद इब्राहिम का हाथ? तहव्वुर राणा के जरिए NIA खोज रही जवाब
Shruti Kaul |Updated: Apr 14, 2025, 01:37 PM IST
Share

Tahawwur Rana Arrested: राष्ट्रीय जांच एजेंसी ( NIA) मुंबई में 26/11 के आतंकी हमलों का आरोपी तहव्वुर राणा से पूछताछ की गई. जांच एजेंसी उन लोगों के नेटवर्क की ओर ध्यान दे रही है, जिन्होंने इस आतंकी हमले की साजिश रचने में मदद की थी. साथ ही जांच एजेंसी यह पता लगाने की कोशिश कर रही है कि आखिर बड़े पैमाने पर इस हमले की योजना कैसे बनाई गई है और इसमें और कौन-कौन से आरोपी शामिल थे.   

दाऊद इब्राहिम का आया नाम 
जांच एजेंसी आतंकी हमले में अंजरवर्ल्ड डॉन दाऊद इब्राहिम के संबंधो को लेकर भी जांच कर रही है. 'TOI'की एक रिपोर्ट के मुताबिक जांच एजेंसी तहव्वुर राणा और डेविड कोलमैन हेडली बीच हुई दर्जनों फोनकॉल का विश्लेषण कर रही है. ताकि इससे बड़ी साजिश को जोड़ा जा सके. जांचकर्ताओं के मुताबिक इन फोन कॉल्स में हमलों के ऑपरेशन को लेकर पर्दे के पीछे छिपकर काम करने वालों के बारे में महत्वूर्ण सुराग हैं.  

ये भी पढ़ें- दुनिया का पहला एकमात्र शाकाहारी शहर, जहां नॉनवेज खाना है अपराध, मांस खाने पर मिलती है सजा

पाकिस्तान पर भी शक 
इन सुरागों में से एक व्यक्ति दुबई का रहने वाला बताया जा रहा है. माना जा रहा है कि वह राणा से हेडली के अनुरोध पर ही मिला था. जांचकर्ताओं को आशंका है कि इस व्यक्ति को हमले के प्लान के बारे में पहले से ही पता था. वहीं इस पर भी जांच की जा रही है कि क्या यह रहस्यमयी शख्स कहीं दाऊद इब्राहिम या डी कंपनी से जुड़ा उसका कोई क्रिमिनल नेटवर्क था. जांच एजेंसी पाकिस्तानी जासूसी एजेंसी ISI और आतंकी समूह लश्कर ए तैयबा ( LET) के साथ राणा के संबंधों की भी जांच कर रही है. जांच एजेंसी के अधिकारियों का मानना है कि 26/11 मुंबई हमलों की प्लानिंग साल 2005 की शुरुआत में ही हो चुकी थी. 

ये भी पढ़ें- एक और भगोड़ा शिकंजे में! वो कानून जिसके दम पर 'तहव्वुर स्टाइल' में मेहुल चोकसी को लाएगा भारत

अन्य शहरों में भी थी हमले की प्लानिंग? 
जांच एजेंसी ने अपने शक को पुख्ता करने के लिए हमले के ठीक बाद किए गए कॉल को मिलाने के लिए राणा के वॉइस सैंपल भेजे हैं. जांच एजेंसी को यह भी शक है कि राणा ने हमले की योजना बनाने के लिए भारत के कई हिस्सों का दौरा भी किया होगा. फिलहाल राणा से पूछताछ की जा रही है कि क्या वह मुंबई के अलावा भारत के अन्य शहरों में भी आतंकी हमलों की प्लानिंग में शामिल था?  

Read More
{}{}