trendingNow12761536
Hindi News >>देश
Advertisement

रोटी नहीं पसंद.. सिर्फ इंग्लिश बोल रहा, कैदी नंबर 1784; जेल में कैसे दिन काट रहा तहव्वुर राणा

Terrorist Tahawwur Rana: राणा जेल में सिर्फ अंग्रेजी में बात करता है. उसने जेल प्रशासन से अब तक दो चीजें मांगी हैं. किताबें और वेस्टर्न टॉयलेट. उसे छह कंबल दिए गए हैं जिनमें से तीन पलंग पर बिछाने के लिए हैं.

रोटी नहीं पसंद.. सिर्फ इंग्लिश बोल रहा, कैदी नंबर 1784; जेल में कैसे दिन काट रहा तहव्वुर राणा
Gaurav Pandey|Updated: May 17, 2025, 11:18 AM IST
Share

Tahawwur Rana Tihar Jail: दिल्ली की तिहाड़ जेल.. कैदी नंबर 1784. फिलहाल यही पता है खूंखार आतंकी तहव्वुर राणा का. मुंबई 26/11 हमले में शामिल रहने के आरोप में अमेरिका से भारत लाया गया तहव्वुर राणा इन दिनों तिहाड़ जेल में है. अमेरिका में 16 साल पहले गिरफ्तारी के बाद अप्रैल 2025 में भारत लाए गए राणा को फिलहाल स्पेशल एनआईए कोर्ट ने 6 जून तक न्यायिक हिरासत में भेजा है. जेल में उन्हें ‘बहुत अधिक खतरे वाले’ कैदियों की अलग वार्ड में रखा गया है. कैदी नंबर 1784 राणा की दिनचर्या और मांगों को लेकर कई जानकारियां सामने आई हैं.

विशेष वार्ड पूरी तरह से अलग..
असल में इंडियन एक्सप्रेस की एक रिपोर्ट के मुताबिक तिहाड़ जेल में राणा को एक ऐसे ब्लॉक में रखा गया है जो अन्य हिस्सों की तुलना में कम भीड़-भाड़ वाला है. यहां कुल सात कैदी हैं जिनमें से छह कुख्यात अपराधी और गैंगस्टर हैं. लेकिन सभी को अलग-अलग सेल में रखा गया है ताकि आपसी संपर्क न हो सके. यह विशेष वार्ड पूरी तरह से अलग है और किसी अन्य वार्ड का कैदी यहां नहीं आ सकता.

सिर्फ अंग्रेजी में बात करता
रिपोर्ट में सूत्रों के हवाले से बताया गया है कि राणा जेल में सिर्फ अंग्रेजी में बात करता है. उसने जेल प्रशासन से अब तक दो चीजें मांगी हैं. किताबें और वेस्टर्न टॉयलेट. उसे छह कंबल दिए गए हैं जिनमें से तीन पलंग पर बिछाने के लिए हैं. इसके अलावा एक पंखा भी उपलब्ध कराया गया है. लेकिन भोजन को लेकर राणा बहुत कम रुचि दिखा रहा है.

वह भोजन बहुत कम कर रहा..
राणा की सुरक्षा को लेकर जेल प्रशासन सतर्क है. उसकी सेल में हर वक्त सीसीटीवी कैमरों से निगरानी की जा रही है और वह 24x7 सुसाइड वॉच पर है. खास बात यह है कि उसके लिए खाना अलग रसोइयों से बनवाया जा रहा है और खाने को परोसने से पहले जेल स्टाफ उसे चखकर जांचते हैं. नाश्ते में उसे चाय, बिस्किट, ब्रेड और दलिया दिया जाता है, जबकि दोपहर और रात को दाल, चावल और सब्जी मिलती है. लेकिन वह भोजन बहुत कम कर रहा है. रोटी उसे कम पसंद है.

 डेविड कोलमैन हेडली का करीबी
मालूम हो कि तहव्वुर राणा 26/11 हमले के साजिशकर्ता डेविड कोलमैन हेडली का करीबी है. दोनों पाकिस्तान में स्कूल के दिनों से साथ थे. जांच एजेंसियों का आरोप है कि राणा ने हमलों के लिए जरूरी लॉजिस्टिक सपोर्ट मुहैया करवाया और हेडली द्वारा की गई रेकी में उसकी मदद की. एनआईए ने हाल ही में कोर्ट में उसकी आवाज और हैंडराइटिंग सैंपल भी पेश किए हैं. बाकी की जांच चल रही है.

Read More
{}{}