trendingNow12710255
Hindi News >>देश
Advertisement

शर्मनाक! नहीं आए बच्चे के अच्छे मार्क्स तो स्कूल से निकाल देंगे, पैरेंट्स से पहले ही साइन कराया स्टैंप पेपर

Tamil Nadu school controversy: तमिलनाडु के कोयंबटूर के एक प्राइवेट स्कूल ने अभिभावकों से एक स्टैंप पेपर पर सिग्नेचर करवाया है, जिसपर बवाल मच गया है. शिक्षा विभाग ने स्कूल को कारण बताओ नोटिस जारी किया. चलिए जानते हैं क्या है पूरा मामला.

शर्मनाक! नहीं आए बच्चे के अच्छे मार्क्स तो स्कूल से निकाल देंगे, पैरेंट्स से पहले ही साइन कराया स्टैंप पेपर
Md Amjad Shoab|Updated: Apr 08, 2025, 06:19 PM IST
Share

Tamil Nadu News: तमिलनाडु के कोयंबटूर का एक प्राइवेट स्कूल इस वक्त काफी सुर्खियों में है. ऐसी खबरें आई हैं कि स्कूल के मैनेजमेंट ने अभिभावकों से एक स्टैंप पेपर पर सिग्नेचर करने के लिए कहा, जिसमें कथित तौर पर यह लिखा है कि अगर उनके बच्चे पढ़ाई में अच्छा प्रदर्शन नहीं करते हैं तो वे बच्चों को स्कूल से निकाल देंगे. इसके बाद यह मामला सोशल मीडिया पर वायरल हो गया, जिसपर तमिलनाडु स्कूल शिक्षा विभाग ने हस्तक्षेप किया और स्कूल को कारण बताओ नोटिस जारी किया.

डिस्ट्रिक्ट स्कूल एजुकेशन डिपार्टमेंट के अफसरों ने पुष्टि की कि स्कूल को कारण बताओ नोटिस जारी कर स्पष्टीकरण मांगा है. यह मामला अधिकारियों के सामने तब लाया गया जब क्लास 2 की एक छात्रा की मां ने शिकायत की कि, 'मेरी बेटी सक्रिय और बुद्धिमान है, लेकिन स्कूल खेलों को प्रोत्साहित नहीं करता है. वह पढ़ाई के बोझ के कारण तनाव महसूस करती है.' 

स्कूल के रवैये की हो रही निंदा 
वहीं, एक अन्य अभिभावक चित्रलेखा ने भी स्कूल के रवैये की निंदा की. उन्होंने कहा कि यहां तक ​​कि नर्सरी, एलकेजी और यूकेजी जैसे प्री-प्राइमरी छात्रों को भी ऐसी सामग्री दी जा रही है जो उनकी उम्र के लिए मुनासिब नहीं है.

स्कूल एडमिनिस्ट्रेशन जारी किया बयान
इंडिया टुडे की एक रिपोर्ट के मुताबित, स्कूल एडमिनिस्ट्रेशन ने अपने बचाव में सोशल मीडिया पर एक बयान जारी किया है,  जिसमें कहा गया कि स्टाम्प पेपर पर लिखा गया एग्रीमेंट कोई निर्देश नहीं था. उन्होंने कहा कि यह बिना किसी अधिकार के एक क्लास टीचर द्वारा बनाया गया था और टीचर को सस्पेंड कर दिया गया है.

अफसरों ने कहा
इस घटना ने युवा छात्रों पर पड़ने वाले एकेडमिक लोड और बच्चों के अनुकूल शिक्षण स्थलों के महत्व पर देशभर में एक बहस को जन्म दे दिया है. वहीं, अफसरों ने वादा किया है कि जांच के नताइज के अनुसार कार्रवाई शुरू की जाएगी.

Read More
{}{}