trendingNow12867820
Hindi News >>देश
Advertisement

कभी इस गांव में रहते थे 5 हजार लोग, रातों-रात हो गया वीरान; अब यहां जाने से भी डर रहे

Tamil Nadu Sivaganga district Nadagudi village: तमिलनाडु के शिवगंगा जिले का नादगुडी गांव, जहां कभी 5000 से ज्यादा लोग रहते थे. लेकिन, अब ये गांव वीरान हो गया है और हालात ऐसे हैं कि अब कोई भी इस गांव में जाकर रहना नहीं चाहता.

कभी इस गांव में रहते थे 5 हजार लोग, रातों-रात हो गया वीरान; अब यहां जाने से भी डर रहे
Sumit Rai|Updated: Aug 05, 2025, 08:08 AM IST
Share

Nadagudi village of Sivaganga: दुनियाभर में कई ऐसे गांव हैं, जो अब धीरे-धीरे खत्म हो रहे हैं. कुछ गांव कस्बे बनते बन रहे हैं तो कुछ शहर में तब्दील हो रहे हैं. लेकिन, एक गांव ऐसा भी है, जहां अब कोई भी नहीं रहना चाहता और यह गांव पूरी तरह से वीरान हो गया है. हालात ऐसे हैं कि अब कोई भी इस गांव में जाकर रहना नहीं चाहता है और यह पूरी तरह से खाली हो गया है. यह गांव तमिलनाडु के शिवगंगा जिले में स्थित है और इसका नाम नादगुडी गांव हैं, जहां कभी 5000 से ज्यादा लोग रहा करते थे.

आखिर क्यों गांव छोड़कर चले गए लोग?

तमिलनाडु के शिवगंगा जिले का नादगुडी गांव, जहां कभी 5000 से ज्यादा लोग रहते थे. लेकिन, अब ये गांव पीने के पानी की लगातार कमी के कारण वीरान हो गया है. कई सालों से इस गांव में पानी की उचित आपूर्ति नहीं हो रही है, जिससे लोगों को भारी मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है. अंततः, इस संकट से निपटने में असमर्थ होकर, अधिकांश निवासी गांव छोड़कर चले गए. लोग पानी की कमी के अलावा अन्य बुनियादी सुविधाओं की वजह से गांव वापस नहीं लौटना चाहते हैं.

सरकार और जिला कलेक्टर से लोगों की अपील

नादगुडी गांव के रहने वाले एक ग्रामीण थंगराज कहते हैं, 'हमारे गांव का नाम नादागुडी है. यह शिवगंगा से 15 किलोमीटर दूर स्थित है. कुछ समय पहले तक यहां लोग रहते थे. पीने के पानी और अन्य बुनियादी सुविधाओं की कमी के कारण परिवार धीरे-धीरे गांव से बाहर जाने लगे. हाल ही में, गांव में दो हत्याएं हुईं. इससे बचे हुए परिवार असुरक्षित महसूस करने लगे और उन्होंने भी गांव छोड़ दिया. मैं जिला कलेक्टर और मुख्यमंत्री से विनम्र निवेदन करता हूं कि वे हमारे गांव में उचित सुरक्षा, पीने का पानी और स्कूल की सुविधाएं प्रदान करें, ताकि हमारे लोग वापस आ सकें और यहां अपना जीवन फिर से शुरू कर सकें.'

Read More
{}{}