trendingNow12821495
Hindi News >>देश
Advertisement

नहीं गली टी राजा सिंह की दाल, बीजेपी अध्यक्ष की रेस से हुए बाहर, दे दिया इस्तीफा

T Raja Singh Resign: भाजपा को झटका देते हुए तेलंगाना के गोशामहल से विधायक टी राजा सिंह ने पार्टी से इस्तीफा दे दिया है. उन्होंने पार्टी के राज्य नेतृत्व के लिए चल रही खींचतान पर नाराजगी जताते हुए राज्य भाजपा प्रमुख जी किशन रेड्डी को अपना इस्तीफा पत्र भेजा है. 

नहीं गली टी राजा सिंह की दाल, बीजेपी अध्यक्ष की रेस से हुए बाहर, दे दिया इस्तीफा
Md Amjad Shoab|Updated: Jun 30, 2025, 04:51 PM IST
Share

T Raja Singh Resign: भाजपा को झटका देते हुए तेलंगाना के गोशामहल से विधायक टी राजा सिंह ने पार्टी से इस्तीफा दे दिया है. उन्होंने पार्टी के राज्य नेतृत्व के लिए चल रही खींचतान पर नाराजगी जताते हुए राज्य भाजपा प्रमुख जी किशन रेड्डी को अपना इस्तीफा पत्र भेजा है. हालांकि, अपने पत्र में राजा सिंह ने साफ किया कि भले ही वह भाजपा से अलग हो रहे हैं, लेकिन हिंदुत्व विचारधारा और धर्म की सेवा के प्रति उनकी प्रतिबद्धता कभी नहीं बदलेगा. उन्होंने कहा, 'मैं अपनी आवाज उठाता रहूंगा और हिंदू समुदाय के साथ और भी अधिक मजबूती से खड़ा रहूंगा.'

इसे एक कठिन लेकिन ज़रूरी फ़ैसला बताते हुए उन्होंने कहा, 'बहुत से लोगों की चुप्पी को सहमति नहीं समझा जाना चाहिए. मैं सिर्फ़ अपने लिए नहीं, बल्कि उन अनगिनत कार्यकर्ताओं और मतदाताओं के लिए बोल रहा हूं, जो आज निराश महसूस कर रहे हैं.'

राजा सिंह ने पीएम मोदी से की ये अपील
राजा सिंह ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह और पार्टी महासचिव बीएल संतोष समेत केंद्रीय नेतृत्व से भी सीधी अपील की और उनसे तेलंगाना में मौजूदा नेतृत्व की स्थिति पर पुनर्विचार करने का आग्रह किया. उनके पत्र में लिखा है, 'तेलंगाना भाजपा के लिए तैयार है, लेकिन हमें उस अवसर का सम्मान करने और उसे हाथ से न जाने देने के लिए सही नेतृत्व चुनना चाहिए.'

Read More
{}{}