Telangana student Rat Bites: आप सबने चूहों के बारे में खूब सुना, देखा होगा. चूहें घरों में नुकसान खूब करते हैं ऐसी घटनाएं तो आपने सुनी होगी, चूहों के काटने का मामला भी सामने आता है. लेकिन चूहों की वजह से किसी को लकवा मार जाए, यह आप सुनकर हैरान हो जाएंगे, लेकिन यह सच है. तेलंगाना के खम्मम में चूहे के बार-बार काटने की वजह से लड़की को लकवा मार गया है. दानवईगुडेम में बीसी वेलफेयर हॉस्टल में कक्षा दसवीं की छात्रा को चूहों के बार-बार काटने से लड़की के दाहिने पैर और हाथ में लकवा मार गया है. छात्रा लक्ष्मी भवानी कीर्ति को कथित तौर पर हर बार काटने पर एंटी-रेबीज वैक्सीन दी गई थी. इसके अलावा अन्य छात्रों ने भी चूहों के काटने की बात कही है.
चूहें के काटने पर लड़की को लकवा
डॉक्टरों का कहना है कि उसका आंशिक पक्षाघात एंटी-रेबीज टीकों के ओवरडोज के कारण हुआ है. छात्रावास में कई छात्राओं को चूहों ने काटा है. इससे छात्रावास में स्वच्छता की स्थिति पर गंभीर सवाल उठ रहे हैं. कीर्ति की माँ बिंदु ने उन्हें शुरू में बेटी को चूहे द्वारा काटे जाने की जानकारी नहीं दी गई. उन्हें तब पता चला जब बेटी चलने में असमर्थ हो गई. जिला कलेक्टर मुजम्मिल खान ने जाँच के आदेश दिए हैं.
लक्ष्मी के परिवार का क्या आरोप
लक्ष्मी के परिवार के सदस्यों ने आरोप लगाया है कि बार-बार चूहों के काटने से उसे लकवा मार गया है. तेलंगानाटुडे डॉट कॉम के अनुसार, छात्रा वर्तमान में पूर्व मंत्री पुव्वाडा अजय कुमार की देखरेख में ममता जनरल अस्पताल में इलाज करवा रही है. उसका इलाज कर रहे डॉक्टरों ने कहा है कि लक्ष्मी की हालत में सुधार हो रहा है और वह ठीक हो रही है, लेकिन वह अभी भी न्यूरोलॉजिकल समस्याओं से पीड़ित है.
कांग्रेस सरकार पर बीजेपी नेता का हमला
एक मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, पूर्व मंत्री तथा वरिष्ठ बीआरएस विधायक टी हरीश राव ने कांग्रेस सरकार पर सरकारी आवासीय विद्यालयों में पढ़ने वाले छात्रों के प्रति लापरवाही का आरोप लगाया है. उन्होंने कहा कि यह चिंताजनक है कि कांग्रेस के शासन में जिन छात्रों को स्कूलों में पढ़ना चाहिए था, वो बीमार पड़ रहे हैं और अस्पताल के बिस्तरों पर जा रहे हैं.
Breaking News in Hindi और Latest News in Hindi सबसे पहले मिलेगी आपको सिर्फ Zee News Hindi पर. Hindi News और India News in Hindi के लिए जुड़े रहें हमारे साथ.