trendingNow12619439
Hindi News >>देश
Advertisement

Telangana: तेलंगाना में रूह कंपा देने वाली ऑनर किलिंग, दूसरे धर्म में लव मैरिज की मिली दर्दनाक सजा, पत्थर से कुचलकर युवक की हत्या

Telangana Dalit Man Honour Killing: तेलंगाना के सूर्यापेट जिले में सोमवार सुबह एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है. दलित युवक का शव मुसी नदी की नहर के किनारे मिलने से सनसनी फैल गई.

Telangana: तेलंगाना में रूह कंपा देने वाली ऑनर किलिंग, दूसरे धर्म में लव मैरिज की मिली दर्दनाक सजा, पत्थर से कुचलकर युवक की हत्या
Gunateet Ojha|Updated: Jan 27, 2025, 05:18 PM IST
Share

Telangana Dalit Man Honour Killing: तेलंगाना के सूर्यापेट जिले में सोमवार सुबह एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है. दलित युवक का शव मुसी नदी की नहर के किनारे मिलने से सनसनी फैल गई. मृतक के पिता ने इसे ‘ऑनर किलिंग’ करार दिया और अपनी बहू के परिवार पर हत्या का आरोप लगाया. पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.

रविवार रात की गई हत्या

मामले की जांच कर रहे पुलिस अधिकारी ने बताया कि मृतक की पहचान 32 वर्षीय वडलकोंडा कृष्णा उर्फ बंटी के रूप में हुई है. बंटी सूर्यापेट के ममिल्लागड्डा का रहने वाला था. स्थानीय पुलिस के अनुसार कृष्णा की हत्या रविवार रात को की गई. सूर्यापेट के पुलिस अधीक्षक सुनप्रीत सिंह ने कहा कि यह ऑनर किलिंग का मामला लग रहा है. लेकिन हम सभी पहलुओं की जांच कर रहे हैं. मृतक पर पहले से भी कुछ मामले दर्ज थे. इसलिए हम रंजिश के एंगल से भी जांच कर रहे हैं.

अंतरजातीय शादी विवाद की वजह

सूत्रों की मानें तो कृष्णा ने छह महीने पहले कोटला भार्गवी नाम की युवती से शादी की थी. भार्गवी तेलंगाना के पिछड़े वर्ग (बीसी) की गौड जाति से ताल्लुक रखती है. इस शादी का भार्गवी के परिवार ने विरोध किया था. मृतक के पिता डेविड का कहना है कि उनकी बहू के परिवार ने ही कृष्णा की हत्या की है.

अंतिम बार दोस्त से मिलने की बात

भार्गवी ने पुलिस को बताया कि रविवार शाम कृष्णा को उसके दोस्त महेश का फोन आया था. इसके बाद वह अपना फोन घर पर ही छोड़कर बाहर चला गया. कृष्णा का शव एक बिना नंबर प्लेट वाली बाइक के पास मिला. उसके चेहरे को पत्थरों से कुचला गया था जो उसकी मौत का संभावित कारण भी हो सकता है. इंस्पेक्टर बालू नाइक ने मृतक की पहचान की पुष्टि की. उन्होंने कहा कि हत्या के कारणों का पता लगाना अभी बाकी है.

पिता का आरोप और पुलिस कार्रवाई

कृष्णा के पिता डेविड ने अपनी बहू के रिश्तेदारों पर हत्या का आरोप लगाया है. सूर्यापेट ग्रामीण पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और तकनीकी एवं वैज्ञानिक साक्ष्य जुटाने का काम शुरू कर दिया है. शव को पोस्टमॉर्टम के लिए सूर्यापेट के सरकारी अस्पताल भेजा गया है. इस मामले ने अंतरजातीय विवाह और समाज में व्याप्त भेदभाव को लेकर एक बार फिर सवाल खड़े कर दिए हैं. पुलिस की जांच जारी है और मृतक के परिवार को न्याय मिलने की उम्मीद है.

Read More
{}{}