trendingNow12671555
Hindi News >>देश
Advertisement

बस चार महीने में पूरा हो जाता कोर्स.. तेलंगाना के छात्र की अमेरिका में गोली मारकर हत्या

Hyderabad News:  हैदराबाद के स्टूडेंट गम्पा प्रवीण कुमार की अमेरिका के विस्कॉन्सिन के मिल्वौकी में अज्ञात हमलावरों ने गोली मारकर हत्या कर दी. यह घटना उस वक्त हुई जब वह स्टोर में काम कर रहा था. मृतक तेलंगाना के रंगारेड्डी जिले के केशमपेट मंडल का निवासी था. वह विस्कॉन्सिन यूनिवर्सिटी में डेटा साइंस में एमएस सेकंड ईयर का छात्र था.  

 बस चार महीने में पूरा हो जाता कोर्स.. तेलंगाना के छात्र की अमेरिका में गोली मारकर हत्या
Md Amjad Shoab|Updated: Mar 06, 2025, 05:48 PM IST
Share

Telangana: एक भारतीय स्टूडेंट की अमेरिका के विस्कॉन्सिन के मिलवॉकी शहर में अज्ञात हमलावरों ने गोली मारकर हत्या कर दी. मृतक की पहचान 27 साल के हैदराबाद के गम्पा प्रवीन कुमार के रूप में हुई है. माना जा रहा है कि यह घटना डकैती के दौरान हुई जब वह एक लोकल स्टोर में पार्ट-टाइम काम कर रहे थे.

प्रवीन कुमार तेलंगाना के रंगारेड्डी जिले के केशमपेट मंडल के रहने वाले थे और विस्कॉन्सिन यूनिवर्सिटी में डेटा साइंस में मास्टर डिग्री के दूसरे साल के ईयर स्टूडेंट थे. उन्होंने अगस्त 2023 में अमेरिका का रुख किया था और चार महीने में उनकी पढ़ाई पूरी होने वाली थी. उनके पिता ने बताया कि वह एक परमानेंट नौकरी करने की तलाश में थे.

परिवार को ऐसे मिली दुखद खबर
प्रवीन के पिता राघवलु ने बताया कि उन्होंने बुधवार रात 2:50 बजे एक अमेरिकी नंबर से व्हाट्सएप के जरिए कॉल आई थी, लेकिन वो मिस हो गई. सुबह जब परिवार ने दोबारा कॉल किया तो एक अनजान शख्स ने प्रवीन की जन्मतिथि पूछी, जिससे उन्हें शक हुआ कि यह कोई धोखाधड़ी हो सकती है. बाद में उनके दोस्तों को भी पुलिस से फोन आया, जिससे पता चला कि प्रवीन की गोली मारकर हत्या कर दी गई. पुलिस ने पहले कहा कि हत्या निजी बंदूक से हुई, फिर स्टोर की बंदूक का जिक्र किया और यहां तक कि इसे समुद्र तट के पास की घटना बताया. आखिर में FIR में घटना स्टोर में हुई हत्या के रूप में दर्ज हुई.

भारतीय दूतावास ने जताया शोक
इस घटना से प्रवीन की मां सदमे में हैं और गहरे दुख में डूबी हुई हैं. इस बीच, अमेरिका में भारतीय दूतावास (शिकागो) ने गहरा शोक व्यक्त किया और परिवार को हरसंभव मदद का आश्वासन दिया. उन्होंने कहा कि यह कठिन वक्त उनके परिवार और दोस्तों के लिए बहुत दुखद है और उनकी संवेदनाएं परिवार के साथ हैं.

Read More
{}{}