दो हफ्ते बीतने वाले हैं और तेलंगाना में ढही सुरंग में फंसे 8 लोगों की कोई खबर नहीं है. बीतते वक्त के साथ उम्मीद भी खत्म होती जा रही है. अब बचाव अभियान में शामिल करने के लिए कुछ स्पेशल डॉग को हेलिकॉप्टर से लाया गया है. ये केरल पुलिस के 'शव खोजी कुत्ते' हैं. आज से ये कुत्ते तेलंगाना में आंशिक रूप से ध्वस्त श्रीशैलम लेफ्ट बैंक कैनाल सुरंग के अंदर बचाव अभियान में शामिल हो गए हैं.
22 फरवरी से फंसे हैं लोग
सुरंग के भीतर 22 फरवरी से आठ लोग फंसे हुए हैं. आधिकारिक सूत्रों ने बताया है कि कुत्ते और उनके प्रशिक्षकों की टीम शुक्रवार सुबह सुरंग के भीतर गई जिससे वहां फंसे लोगों का पता लगाया जा सके. सूत्रों के बताया है कि बेल्जियन मेलिनॉयस नस्ल के ये 'शव खोजी कुत्ते' 15 फुट की गहराई तक गंध का पता लगाने में सक्षम हैं.
केरल से हेलिकॉप्टर से इन कुत्तों को लाया गया है. कुछ घंटे पहले बचाव अधिकारी सुरंग के अंदर गए थे और योजना तैयार की गई कि इन कुत्तों को इंसानों के मौजूद होने की तलाश के लिए कैसे और कहां ले जाया जाए. सूत्रों ने बताया कि NDRF की टीमों समेत 110 बचावकर्मी खुदाई के लिए आवश्यक उपकरणों के साथ सुरंग के भीतर गए.
#WATCH | Telangana SLBC tunnel collapse incident | Nagarkurnool: Two cadaver dogs from the Kerala Police and their handlers were brought to assist in the rescue operations at the Telangana tunnel collapse site.
(Video source: DPRO, Nagarkurnool) https://t.co/4osLF6iGS6 pic.twitter.com/4odvw2gjQa
— ANI (@ANI) March 6, 2025
'शव खोजी कुत्ते' विशेष रूप से लापता इंसानों और मानव शवों को खोजने के लिए प्रशिक्षित किए जाते हैं. इससे पहले, बचाव कर्मियों ने सुरंग के भीतर खुदाई के लिए स्थान चयन में सहायता के लिए एनडीआरएफ के एक 'खोजी कुत्ते' की सेवाएं ली थी.
इंजीनियरों और श्रमिकों सहित आठ लोग श्रीसैलम लेफ्ट बैंक कैनाल परियोजना की सुरंग में 22 फरवरी से फंसे हुए हैं. NDRF, भारतीय सेना, नौसेना और अन्य एजेंसियों के विशेषज्ञ उन्हें सुरक्षित बाहर निकालने के लिए लगातार प्रयास कर रहे हैं. बचाव अभियान कठिन परिस्थितियों, कीचड़ और पानी के रिसाव जैसी चुनौतियों के बीच चल रहा है. (एजेंसी इनपुट के साथ)
Breaking News in Hindi और Latest News in Hindi सबसे पहले मिलेगी आपको सिर्फ Zee News Hindi पर. Hindi News और India News in Hindi के लिए जुड़े रहें हमारे साथ.