Vijay Iftar party: तमिल सुपरस्टार और तमिलगा वेत्री कझगम टीवीके पार्टी के प्रमुख विजय ने भव्य इफ्तार पार्टी का आयोजन किया जिसमें हजारों लोगों ने शिरकत की. यह पार्टी चर्चा में है. चेन्नई के रोयापेट्टा स्थित वाईएमसीए मैदान में आयोजित इस कार्यक्रम में 15 मस्जिदों के इमामों को विशेष रूप से आमंत्रित किया गया था. सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो में विजय को सफेद कपड़ों में इफ्तार में शामिल होते और नमाज अदा करते देखा गया.
लोगों के साथ दुआ..
असल में मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक विजय ने इस्लामिक परंपराओं का पालन करते हुए पूरे दिन का रोजा रखा और शाम को नमाज अदा करने के बाद इफ्तार किया. उनके प्रशंसकों ने सोशल मीडिया पर तस्वीरें और वीडियो शेयर किए जिनमें अभिनेता को आमंत्रित लोगों के साथ दुआ करते हुए देखा गया. इस आयोजन में लगभग 3,000 लोगों के लिए भोजन की व्यवस्था की गई थी.
भ्रष्टाचार और विभाजन के खिलाफ..
विजय के इस कदम को उनके बढ़ते राजनीतिक प्रभाव से जोड़कर देखा जा रहा है. 2024 में टीवीके पार्टी की स्थापना के बाद से उन्होंने भ्रष्टाचार और विभाजन के खिलाफ लड़ाई का ऐलान किया था. हालांकि उन्होंने लोकसभा चुनाव 2024 में किसी भी दल का समर्थन नहीं किया. इससे पहले 2021 के तमिलनाडु स्थानीय निकाय चुनावों में उनके फैन क्लब ने 169 में से 115 सीटें जीतकर विजय की राजनीतिक साख मजबूत कर दी थी.
विजय की सुरक्षा बढ़ा दी गई
फिल्मों से राजनीति में कदम रखने के साथ-साथ विजय की सुरक्षा भी बढ़ा दी गई है. गृह मंत्रालय की सिफारिश पर उन्हें Y कैटेगरी की सुरक्षा प्रदान की गई है, जिसमें 8 सुरक्षाकर्मी जिनमें 2 कमांडो शामिल हैं, तैनात किए गए हैं. यह सुरक्षा केवल तमिलनाडु में ही लागू होगी.
वर्कफ्रंट की बात करें तो विजय अपनी आखिरी फिल्म जन नायकन की तैयारी में हैं. इस फिल्म के बाद उन्होंने सिनेमा से संन्यास लेने का संकेत दिया है. उनके प्रशंसकों के बीच हलचल मची हुई है. इफ्तार पार्टी के आयोजन के बाद जहां कुछ लोग उनकी सराहना कर रहे हैं वहीं कुछ सोशल मीडिया यूजर्स ने इसे उनकी राजनीतिक रणनीति बताया है. एजेंसी इनपुट
Breaking News in Hindi और Latest News in Hindi सबसे पहले मिलेगी आपको सिर्फ Zee News Hindi पर. Hindi News और India News in Hindi के लिए जुड़े रहें हमारे साथ.