PM Narendra Modi Speech: अगले साल होने वाले पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव को लेकर सभी पार्टियों ने कमर कस ली है. विपक्षी भारतीय जनता पार्टी सत्तारूढ़ तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) पर लगातार हमलावर है. इसी क्रम में आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ( PM Narendra Modi ) ने पश्चिम बंगाल के अलीपुरद्वार में एक जनसभा को संबोधित करते हुए टीएमसी सरकार पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने टीएमसी को 'निर्मम सरकार' करार देते हुए कहा कि यह सरकार गरीबों और आम लोगों के हितों के खिलाफ काम कर रही है. पीएम मोदी ने यहां मंच से कहा कि बंगाल की जनता कह रही है कि 'मची है चीख पुकार, नहीं चाहिए निर्मम सरकार.'
पीएम मोदी ने मुर्शिदाबाद ( Murshidabad Violence ) और मालदा ( Malda News ) की घटनाओं का जिक्र करते हुए टीएमसी सरकार के वक्त में प्रदेश की कानून-व्यवस्था को लेकर सवाल उठाए. जनसभा के दौरान मंच से पीएम मोदी ने अलीपुरद्वार और कूचबिहार में सिटी गैस डिस्ट्रीब्यूशन प्रोजेक्ट की बुनियाद रखी. इस प्रोजेक्ट से 2.5 लाख से ज्यादा घरों में पाइपलाइन के जरिए सस्ती और सुरक्षित गैस आपूर्ति होगी. इससे न केवल सिलेंडर खरीदने की परेशानी खत्म होगी, बल्कि परिवारों को क्लीन एनर्जी भी मिलेगी. पीएम ने इसे सरकार की डोरस्टेप डिलीवरी का मिसाल बताया.
देशभर में करोड़ों लोगों को फ्री इलाज
आयुष्मान योजना ( Ayushman Yojana ) का जिक्र करते हुए पीएम मोदी ने कहा कि केंद्र सरकार की आयुष्मान भारत योजना के तहत देशभर में करोड़ों लोगों को फ्री इलाज मिल रहा है, जिसमें 70 साल से ज्यादा उम्र के बुजुर्ग भी शामिल हैं. लेकिन पश्चिम बंगाल में टीएमसी सरकार ने इस योजना को लागू नहीं होने दिया, जिसकी वजह से राज्य के लोग इस फायदा से वंचित हैं.
'टीएमसी सरकार ने आठ लाख एप्लीकेशंस को लटकाया'
इसके अलावा, केंद्र सरकार की गरीबों को पक्का मकान देने की योजना का जिक्र करते हुए पीएम मोदी ने इल्जाम लगाया कि टीएमसी के लोग गरीबों से 'कट मनी' वसूल रहे हैं, जिसकी वजह से लाखों परिवारों को घर नहीं मिल पा रहा. पीएम ने विश्वकर्मा योजना का उल्लेख करते हुए कहा कि इस योजना के तहत देशभर में लाखों लोगों को ट्रेनिंग और आर्थिक मदद दी जा रही है. लेकिन पश्चिम बंगाल में टीएमसी सरकार ने आठ लाख एप्लीकेशंस को लटका रखा है, जिससे यह योजना भी यहां लागू नहीं हो पा रही.
'हजारों टीचर्स का फ्यूचर बर्बाद हुआ'
पीएम ने टीएमसी सरकार पर टीचर्स और बच्चों के फ्यूचर के साथ खिलवाड़ करने का भी इल्जाम लगाया. उन्होंने कहा कि टीएमसी शासनकाल में हजारों टीचर्स का फ्यूचर बर्बाद हुआ और लाखों बच्चों के फ्यूचर को अंधेरे में धकेल दिया गया. पीएम ने टीएमसी पर अपनी गलतियां कबूल न करने और कोर्ट को दोषी ठहराने का भी इल्जाम लगाया. पीएम ने कहा कि टीएमसी ने चाय बागान में काम करने वाले श्रमिकों को भी नहीं बख्शा. उनकी कमाई पर डाका डाला जा रहा है और मुजरिमों को बचाने की कोशिश की जा रही है.
केंद्र सरकार ने राज्य के विकास के लिए कई प्रोजेक्ट्स शुरू कीं
पीएम ने कहा कि बंगाल का विकास भारत के फ्यूचर की नींव है. केंद्र सरकार ने राज्य के विकास के लिए कई प्रोजेक्ट्स शुरू की हैं, जिनमें दुर्गापुर एक्सप्रेसवे ( Durgapur Expressway ) और श्यामा प्रसाद मुखर्जी बंदरगाह ( Syama Prasad Mukherjee Port ) का आधुनिकीकरण शामिल है. उन्होंने बताया कि 2014 में देश में 14 करोड़ से कम एलपीजी कनेक्शन थे, जो अब बढ़कर 31 करोड़ से ज्यादा हो गए हैं. गैस वितरण नेटवर्क को मजबूत करने के साथ-साथ वितरकों की संख्या भी दोगुनी हो गई है.
ज्ञान और 'मेक इन इंडिया'
पीएम ने कहा कि विकसित भारत के लिए पश्चिम बंगाल का विकसित होना जरूरी है. इसके लिए बंगाल को ज्ञान और 'मेक इन इंडिया' का सेंटर बनाना होगा. केंद्र की भाजपा सरकार पूर्वोदय की नीति पर काम कर रही है और पिछले एक दशक में बंगाल के डेवलेप के लिए हजारों करोड़ रुपये का इन्वेस्टमेंट किया गया है.
पीएम मोदी का आह्वान
पीएम ने अलीपुरद्वार की क्लचरल और भौगोलिक अहमियत का जिक्र करते हुए कहा कि यह इलाका भूटान की सरहद, असम, जलपाईगुड़ी और कूचबिहार के गौरव से जुड़ा है. उन्होंने बंगाल को नई ऊर्जा के साथ आगे बढ़ने का आह्वान किया.
इनपुट- IANS
Breaking News in Hindi और Latest News in Hindi सबसे पहले मिलेगी आपको सिर्फ Zee News Hindi पर. Hindi News और India News in Hindi के लिए जुड़े रहें हमारे साथ.