trendingNow12558967
Hindi News >>देश
Advertisement

सुसाइड करने वाले अतुल सुभाष की पत्नी समेत 3 गिरफ्तार, ससुराल वालों पर लगाए थे गंभीर आरोप

Atul Subhash Suicide Case: अपनी पत्नी और ससुराल वालों पर संगीन आरोप लगाने के बाद खुदकुशी करने वाले अतुल सुभाष मामले में पड़ा अपडेट सामने आया है. बताया जा रहा है कि अतुल की पत्नी समेत 3 लोगों को गिरफ्तार कर लिया गया है. 

सुसाइड करने वाले अतुल सुभाष की पत्नी समेत 3 गिरफ्तार, ससुराल वालों पर लगाए थे गंभीर आरोप
Tahir Kamran|Updated: Dec 15, 2024, 09:22 AM IST
Share

Atul Subhash Wife Arrested: पिछले दिनों बेंगलुरु में खुदकुशी करने वाले AI इंजीनियर अतुल सुभाष की पत्नी समेत तीन लोगों को गिरफ्तार कर लिया गया है. बताया जा रहा है कि अतुल की पत्नी निकिता समेत 3 लोगों को गिरफ्तार किया गया है. जानकारी के मुताबिक आरोपी निकिता सिंघानिया को हरियाणा के गुरुग्राम से गिरफ्तार किया गया है. निकिता के अलावा उसकी मां निशा सिंघानिया और भाई अनुराग सिंघानिया को प्रयागराज से अरेस्ट किया गया है. बताया जा रहा है कि आरोपियों का पता लगाने के लिए बेंगलुरु पुलिस ने अपने उत्तर प्रदेश पुलिस की मदद के बाद यह गिरफ्तारियां की हैं. 

न्यायिक हिरासत में भेजे गए

बेंगलुरु में इंजीनियर के तौर पर काम करने वाले अतुल सुभाष ने खुदकुशी करने से पहले अपनी पत्नी पर उत्पीड़न के आरोप लगाए थे. एक सीनियर अफसर के मुताबिक अतुल की पत्नी निकिता सिंघानिया को हरियाणा के गुरुग्राम से और उसकी मां निशा और भाई अनुराग को आत्महत्या के लिए उकसाने के मामले में उत्तर प्रदेश के इलाहाबाद से गिरफ्तार किया गया. एक अन्य पुलिस अधिकारी ने पुष्टि करते हुए कहा कि आरोपियों को अदालत में पेश किया गया और उन्हें न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया. उन पर अतुल के खिलाफ मामला वापस लेने के लिए 3 करोड़ रुपये और उसके बेटे से मिलने के अधिकार के लिए 30 लाख रुपये मांगने का आरोप है.

24 पन्नों का नोट और 81 मिनट का वीडियो

बता दें कि अतुल सुभाष सोमवार को अपने अपार्टमेंट के अंदर मृत पाए गए थे. जिसके बाद उनके भाई विकास कुमार ने सुभाष की पत्नी निकिता, उनकी मां निशा, भाई अनुराग और चाचा सुशील सिंघानिया के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई थी. इसके अलावा 34 वर्षीय अतुल ने 24 पन्नों के नोट में अपनी आपबीती सुनाई और 81 मिनट का एक वीडियो भी पोस्ट किया था. इस वीडियो के ज़रिए भी अतुल ने बताया था कि किस तरह उन्हें परेशान किया जा रहा है. अतुल का कहना था कि मैं अपने पत्नी और उसके परिवार वालों के लिए पैसों की मशीन बन गया हूं. अतुल का कहना था कि मुझसे ही पैसे ऐंठकर मेरे खिलाफ इस्तेमाल किए जाते हैं. इसलिए मैं उस जड़ को ही खत्म कर देना चाहता हूं.

वीडियो में अतुल की गर्दन पर एक बोर्ड लटका हुआ था, जिस पर लिखा था 'न्याय मिलना चाहिए' उसने यह भी आरोप लगाया था कि उत्तर प्रदेश में एक पारिवारिक न्यायालय के न्यायाधीश ने उसके ससुराल वालों का पक्ष लेते हुए भ्रष्टाचार का आरोप लगाया था.

सुभाष बेंगलुरु में एक ऑटोमोबाइल फर्म में डिप्टी जनरल मैनेजर थे. उन्होंने 2019 में सॉफ्टवेयर प्रोफेशनल निकिता से शादी की थी. बाद में वे अलग हो गए. उन पर हत्या, दहेज उत्पीड़न, अप्राकृतिक यौन संबंध समेत कई आरोपों के तहत नौ मामले दर्ज थे. कुछ मामलों में उनके माता-पिता को भी आरोपी बनाया गया था.

Read More
{}{}