Tahawwur Rana: 26/11 मुंबई आतंकी हमलों के 15 साल से भी ज़्यादा वक्त बीत जाने के बाद भारत को बड़ी सफलता हासिल हुई है. इस हमले के मास्टरमाइंड तहव्वुर हुसैन राणा को अमेरिका से भारत प्रत्यर्पित कर दिया गया है. मुजरिम करार दिए गए आतंकवादी डेविड कोलमैन हेडली का सबसे करीबी सहयोगी राणा को गुरुवार को एक विशेष विमान से दिल्ली लाया गया. इस बीच, दिल्ली स्थित पटियाला हाउस कोर्ट के बाहर सुरक्षा बढ़ा दी गई है. बैरिकेड्स लगा दिए हैं और भारी तादाद में पुलिसकर्मी मौजूद हैं. इसी कोर्ट में मुंबई आतंकी हमले के आरोपी तहव्वुर राणा को बृहस्पतिवार को पेश किए जाने की संभावना है.
इस बारे में एक अफसर ने जानाकारी देते हुए बताया कि पुलिस उपायुक्त (नई दिल्ली) देवेश महला स्थानीय पुलिस के साथ मौके पर मौजूद थे, ताकि उस अदालत में जरूरी सुरक्षा व्यवस्था सुनिश्चित की जा सके. जहां राणा को पेश किया जाएगा. अफसर ने बताया कि CISF के अलावा अन्य अर्धसैनिक बलों के कर्मियों को अदालत के बाहर तैनात किया गया है और किसी भी अप्रिय घटना से बचने के लिए लोगों की गहन तलाशी ली जा रही है.
वहीं, एक सीनियर पुलिस अफसर ने बताया कि पालम हवाई अड्डे के बाहर दिल्ली पुलिस की तीन पीसीआर वैन और ‘इंटरसेप्टर’ मौजूद थे, जहां आतंकी हमले के आरोपी को लाने वाले विमान को उतारा जाना था. राष्ट्रीय अन्वेषण अभिकरण (NIA) न्यायाधीश के इस मामले की सुनवाई करने की संभावना है.
जेल में सभी तैयारियां पूरी
तिहाड़ जेल के अफसरों ने कहा कि राणा को उच्च सुरक्षा वाले जेल वार्ड में रखने की सभी तैयारियां कर ली गई हैं और वे अदालत के आदेश का इंतजार कर रहे हैं.
एनआईए ने प्रत्यर्पण की पुष्टि की
वहीं, राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) ने एक विस्तृत बयान में कहा कि उसने सालों के 'निरंतर और ठोस कोशिशों के बाद राणा के प्रत्यर्पण को सफलतापूर्वक सुरक्षित कर लिया है. भारत-अमेरिका प्रत्यर्पण संधि के तहत कार्यवाही शुरू होने के बाद राणा को अमेरिका में न्यायिक हिरासत में रखा गया था. एनआईए ने कहा, 'राणा द्वारा इस कदम को रोकने के लिए सभी कानूनी रास्ते आजमाने के बाद आखिरकार प्रत्यर्पण हो गया.'
NIA Formally Arrests 26/11 Mumbai Terror Attack Conspirator Tahawwur Rana on Arrival at IGI, New Delhi pic.twitter.com/CEdO1QwURi
— NIA India (@NIA_India) April 10, 2025
राणा 2009 से अमेरिकी जेल में था बंद
पाकिस्तानी कनाडाई मूल का राणा (64) वर्ष 2008 के मुंबई आतंकी हमलों के मुख्य साजिशकर्ताओं में से एक अमेरिकी नागरिक डेविड कोलमैन हेडली उर्फ दाऊद गिलानी का करीबी सहयोगी है. तहव्वुर राणा अक्टूबर 2009 में एक अलग मामले में गिरफ्तार होने के बाद से अमेरिका की जेल में बंद था. उसने हेडली को वीजा और सिम कार्ड दिलाने में मदद की थी, जब 2006 में हमलों की योजना बनाने के दौरान लश्कर का यह आतंकवादी भारत आया था. 26/11 के हमलों में मुंबई के प्रमुख स्थानों पर 60 घंटे की घेराबंदी के दौरान 166 लोग मारे गए थे और 300 से ज्यादा लोग घायल हुए थे.
इनपुट-भाषा
Breaking News in Hindi और Latest News in Hindi सबसे पहले मिलेगी आपको सिर्फ Zee News Hindi पर. Hindi News और India News in Hindi के लिए जुड़े रहें हमारे साथ.