Tamil Nadu Station: तमिलनाडु के तिरुवल्लूर रेलवे स्टेशन के पास रविवार सुबह एक बड़ा रेल हादसा हुआ जब डीजल ले जा रही एक मालगाड़ी पटरी से उतर गई और उसमें आग लग गई. घटना के बाद पूरे इलाके में हड़कंप मच गया. आग इतनी तेज थी कि दमकल की कई गाड़ियां मौके पर बुलानी पड़ीं. जिला प्रशासन ने पुष्टि की है कि मालगाड़ी में डीजल था. हालांकि रेलवे की ओर से अब तक कोई आधिकारिक बयान जारी नहीं किया गया है.
कई ट्रेनों पर पड़ा असर
असल में इस हादसे का असर चेन्नई सेंट्रल की ओर जाने वाली कई ट्रेनों पर पड़ा है. मंगलुरु से आने वाली चेन्नई सेंट्रल मेल जो सुबह 6:10 बजे पहुंचने वाली थी. अब वह तिरुवल्लूर स्टेशन पर रोक दी गई है. अशोकपुरम से आ रही कावेरी एक्सप्रेस को अरक्कोणम स्टेशन पर रोका गया है. जबकि नीलगिरी एक्सप्रेस तिरुवल्लनगाडू स्टेशन पर खड़ी है.
यात्रियों में नाराजगी और चिंता
इसी तरह कोयंबटूर से चेन्नई जा रही चेरन सुपरफास्ट एक्सप्रेस जो सुबह 7 बजे पहुंचने वाली थी उसे भी अरक्कोणम स्टेशन पर रोकना पड़ा. इन ट्रेनों की अनिश्चित देरी से यात्रियों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ा है. स्टेशन पर लंबा इंतजार कर रहे यात्रियों में नाराजगी और चिंता देखी गई.
#WATCH | Tamil Nadu: Freight train carrying diesel catches fire near Tiruvallur. Efforts to douse the fire underway. pic.twitter.com/1F1lNXt8SS
— ANI (@ANI) July 13, 2025
रेलवे और दमकल विभाग की टीमें आग पर काबू पाने में जुटी हुई हैं. साथ ही रेलवे अधिकारी यह जांच कर रहे हैं कि आग लगने की असली वजह क्या थी. जब तक ट्रैक पूरी तरह से सुरक्षित घोषित नहीं होता तब तक इन ट्रेनों को स्टेशनों पर ही रोके रखा जाएगा. ians input
Breaking News in Hindi और Latest News in Hindi सबसे पहले मिलेगी आपको सिर्फ Zee News Hindi पर. Hindi News और India News in Hindi के लिए जुड़े रहें हमारे साथ.