trendingNow12638490
Hindi News >>देश
Advertisement

Today Weather Update: हरियाणा-पंजाब में बारिश की चेतावनी, बिहार में गिरेगा तापमान; जानें आपके यहां कैसा रहने वाला है आज का मौसम

Today Weather Update in Hindi: मौसम विभाग ने आज हरियाणा, पंजाब, जम्मू कश्मीर और हिमाचल प्रदेश में बारिश की चेतावनी जारी की है. वहीं बिहार में भी रात का तापमान गिर सकता है. आइए जानते हैं कि दिल्ली एनसीआर का मौसम आज कैसा रहने वाला है. 

Today Weather Update: हरियाणा-पंजाब में बारिश की चेतावनी, बिहार में गिरेगा तापमान; जानें आपके यहां कैसा रहने वाला है आज का मौसम
Devinder Kumar|Updated: Feb 09, 2025, 04:21 AM IST
Share

Weather Update of 9 February 2025: बसंत के आगमन के साथ ही मौसम लगातार नरम-गरम बना हुआ है. दिन में चटख धूप निकल रही है, जिससे लोगों को हल्की गर्मी का अहसास हो रहा है लेकिन रात में ठिठुरन अब भी लोगों को परेशान कर रही है. इससे कड़ाके वाली ठंड तो अब लगभग जा चुकी है. इसी बीच मौसम विभाग ने 9 से 11 फरवरी के लिए ताजा मौसम अपडेट जारी किया है. इसके मुताबिक अगले 24 घंटे में हिमाचल प्रदेश और जम्मू कश्मीर के कई हिस्सों में बारिश की संभावना जताई गई है. जिससे वहां पर शीत लहर चल सकती है और कई इलाकों में तापमान शून्य के नीचे जा सकता है. इस दौरान उत्तरी राज्यों में कोहरा छाया रह सकता है, जिससे सड़क और रेल यातायात में परेशानी आ सकती है. 

यूपी में कैसा रहेगा मौसम?

यूपी के मौसम की बात करें तो दिन भर ठंडी पछुआ हवाएं चलेंगी. इस दौरान अधिकतर हिस्सों में मौसम साफ बना रहेगा. अधिकतम तापमान में लगातार बढ़ोतरी होगी और 15 फरवरी तक लोग गर्मी का अहसास करना शुरू कर देंगे. हरियाणा और पंजाब में मौसम का उतार चढ़ाव जारी है. 9 और 10 फरवरी को बादल छाए रहने की संभावना जाहिर की गई है. 

बिहार में गिर सकता है तापमान!

बिहार में भी दिनभर तेज पछुआ हवा चल रही हैं. जिससे ठंडक का अहसास हो रहा है. लेकिन दिन में खिली धूप गर्मी का अहसास दिला रही है. हालांकि अगले 24 घंटों में मौसम बदलने का अनुमान जताया गया है. पश्चिमी हिमालय में सक्रिय हो रहे विक्षोभ मौसम से न्यूतनम तापमान 3 से 5 डिग्री सेल्सियस तक गिरने का अनुमान है. तराई वाले इलाकों में बादल छाए रहेंगे. साथ ही घना कोहरा भी लोगों को परेशान करेगा. 

जानें दिल्ली के मौसम का हाल

मौसम विभाग के मुताबिक, दिल्ली-एनसीआर में फरवरी में आंधी और बारिश का अलर्ट है. दिन में तेज हवाएं चलने और दिन का अधिकतम तापमान 24 डिग्री सेल्सियस तक पहुंचने का अनुमान जताया है. रविवार यानी आज हरियाणा के कई हिस्सों में बदल रहे मौसम का असर राजधानी दिल्ली पर भी नजर आ सकता है. इसके प्रभाव से कुछ हिस्सों में मामूली बूंदाबांदी या तेज हवा चल सकती है. बाकी जगह पर मौसम साफ रहेगा और धूप खिली रहेगी. 

Read More
{}{}