trendingNow12836407
Hindi News >>देश
Advertisement

Weather Update: वीकेंड पर जमकर बरसेंगे बादल, तूफान मचाएगा कहर, पहाड़ों में ये बड़ा खतरा

Weather Update: पहाड़ों में भारी बारिश को लेकर मौसम विभाग की ओर से चेतावनी दी गई है. वहीं हरियाणा के कई इलाकों में बरसात से जलभराव की स्थिति पैदा हो सकती है. 

Weather Update: वीकेंड पर जमकर बरसेंगे बादल, तूफान मचाएगा कहर, पहाड़ों में ये बड़ा खतरा
Shruti Kaul |Updated: Jul 12, 2025, 05:50 AM IST
Share

Today Weather Update:  देशभर में  इन दिनों बारिश का मौसम है. वीकेंड का मौसम बेहद सुहावना रहने वाला है. मौसम विभाग के मुताबिक 12, 13 और 14 जुलाई 2025 को बादलों की आवाजाही के साथ तेज हवाएं भी चलने वाली हैं. इसके अलावा हिमाचल-उत्तराखंड समेत पहाड़ी राज्यों में बारिश का अलर्ट भी जारी किया गया है. इसके अलावा उमस की मार झेल रहे राजस्था, यूपी और दिल्ली NCR में भी बारिश की संभावना है. 

दिल्ली में बदलेगा मौसम 
दिल्ली में पिछले कुछ दिनों से मौसम हल्का सुहावना बना हुआ है. वहीं अब मौसम विभाग ने राजधानी में 4-5 दिन तक मॉनसून के एक्टिव रहने के संकेत दिए हैं. IMD के मुताबिक दिल्ली NCR में मध्यम से भारी वर्षा हो सकती है. वहीं तेज हवा चलने से पेड़ टूटने या गिरने की घटना भी देखी जा सकती है. मौसम विभाग ने लोगों से सुरक्षित जगहों पर रहने की अपील की है. हालांकि राजधानी में लोगों को चिपचिपी भरी गर्मी और उमस से राहत मिलने वाली है.  

ये भी पढ़ें- 'जहां दिखे शूट कर दो...', शेख हसीना के ऑडियो क्लिप से मचा तहलका, प्रदर्शनकारियों को गोली मारने का दिया था आदेश?  

पंजाब-हरियाणा में बारिश 
दिल्ली के अलावा पंजाब-हरियाणा में भी मौसम एकदम खुशनुमा हो गया है. मौसम विभाग के मुताबिक 12-13 जुलाई 2025 के बीच हरियाणा में रोहतक, भिवानी, करनाल, अंबाला, नारनौल और हिसार समेत कई इलाकों में भारी बारिश की संभावना है. इसके अलावा फरीदाबाद और गुरुग्राम जैसे शहरों में भारी बरसात के कारण जलभराव की स्थिति उत्पन्न हो सकती है, जिससे लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ सकता है. बारिश के चलते यहां तापमान में गिरवाट आएगी.   

ये भी पढ़ें- 'मुझे कोई पछतावा नहीं वापस पीटूंगा...', कैंटीन संचालक पर थप्पड़ बरसाने वाले विधायक के बोल, खराब खाने पर की थी पिटाई

पहाड़ों में बारिश का आतंक
पहाड़ी राज्यों में खराब मौसम से तबाही मची है. बीते दिनों उत्तराखंड और हिमाचल प्रदेश में भीषण बारिश हुई थी. वहीं कुछ दिनों में यहां ऊंचाई वाले इलाकों में वापस बारिश होने की संभावना जताई गई है. मौसम विभाग के मुताबिक अधिक बारिश के चलते अचानक बाढ़ और लैंडस्लाइड का खतरा भी बढ़ सकता है. इस दौरान बादल फटने की भी संभावना जताई गई है. मौसम विभाग ने लोगों को 12-13 जुलाई 2025 को होने वाली बारिश को लेकर अलर्ट रहने के लिए कहा है. 

 

Read More
{}{}