trendingNow12782600
Hindi News >>देश
Advertisement

Aaj ka Mausam: प्री-मॉनसून से मौसम हुआ खुशनुमा, अगले 4 दिन कैसा रहेगा हाल; जानें मौसम विभाग ने की ये भविष्यवाणी

Weather Update 2 June 2025: उत्तर भारत में प्री-मॉनसून से मौसम खुशनुमा बना हुआ है. रविवार को आंधी-बारिश से पारा अचानक गिर गया था. क्या गर्मी से यह राहत आगे भी जारी रहेगी. इस बारे में मौसम विभाग ने बड़ा अपडेट जारी कर दिया है. 

Aaj ka Mausam: प्री-मॉनसून से मौसम हुआ खुशनुमा, अगले 4 दिन कैसा रहेगा हाल; जानें मौसम विभाग ने की ये भविष्यवाणी
Devinder Kumar|Updated: Jun 02, 2025, 06:04 AM IST
Share

Today Weather Update 2 June 2025: लगभग समूचे उत्तर भारत में बीते शाम यानी रविवार को हल्का धूल भरा तूफान देखने को मिला. इस दौरान दिल्ली-एनसीआर समेत उत्तर भारत के अधिकतर हिस्सों में लगभग 45-50 किमी/घंटा की रफ्तार से तेज हवाएं चलीं, जिससे धूल उड़ने लगी. इससे कई जगहों पर हल्की बूंदाबांदी भी हुई, जिससे शाम का मौसम सुहावना हो गया. मौसम विभाग ने आज भी मौसम के लिए बड़ा अपडेट जारी किया है. जिससे आज आपको जानना चाहिए. 

कई इलाकों में हुई मध्य बारिश 

प्राइवेट मौसम एजेंसी स्काईमेट वेदर की मानें तो पिछले 24 घंटे के दौरान, असम में मध्यम से भारी बारिश हुई, कुछ जगहों पर बहुत भारी बारिश भी हुई. अरुणाचल प्रदेश में हल्की से मध्यम बारिश के साथ कुछ स्थानों पर भारी बारिश दर्ज की गई. तमिलनाडु, कोंकण और गोवा, छत्तीसगढ़, अंडमान और निकोबार द्वीप समूह, सिक्किम, पश्चिम बंगाल, ओडिशा के कुछ हिस्से, दक्षिणी उत्तर प्रदेश, हरियाणा, पंजाब और जम्मू-कश्मीर में हल्की से मध्यम बारिश हुई. हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड, पूर्वी गुजरात, बिहार, झारखंड, तटीय ओडिशा, पूर्वोत्तर भारत और लक्षद्वीप में कहीं-कहीं हल्की बारिश और गरज-चमक देखी गई.

आगे कैसा रहने वाला है मौसम?

एजेंसी के अनुसार, अगले 24 घंटे के दौरान, सिक्किम और पूर्वोत्तर भारत में मध्यम से भारी बारिश होने की संभावना है. जम्मू-कश्मीर, गिलगित-बाल्टिस्तान, मुजफ्फराबाद, लद्दाख, हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड, तटीय कर्नाटक, केरल और अंडमान-निकोबार द्वीप समूह में हल्की से मध्यम बारिश के साथ एक-दो स्थानों पर भारी बारिश हो सकती है.

कोंकण और गोवा, लक्षद्वीप, उत्तर-पूर्वी बिहार और उप-हिमालयी पश्चिम बंगाल में हल्की से मध्यम बारिश के साथ एक-दो स्थानों पर तीव्र बौछारें हो सकती हैं. पंजाब, हरियाणा, दिल्ली, उत्तर प्रदेश और पूर्वी राजस्थान में हल्की से मध्यम बारिश और गरज-चमक के साथ कुछ स्थानों पर धूल भरी आंधी चलने की संभावना है. बिहार, मध्य प्रदेश के कुछ हिस्सों, विदर्भ, तेलंगाना, आंध्र प्रदेश और तमिलनाडु में कहीं-कहीं हल्की बारिश और गरज-चमक हो सकती है.

दिल्ली में कैसा रहने वाला है हाल?

दिल्ली में दिन के समय आंशिक रूप से बादल छाए रह सकते हैं, जिससे तापमान बढ़ने की संभावना कम रहेगी. शाम के समय गरज-चमक, धूल भरी आँधी और हल्की बारिश की संभावना है. यह गतिविधियाँ कम समय के लिए और हल्की होंगी. शनिवार (मई का अंतिम दिन) को ऐसी मौसमी गतिविधि शायद नहीं हो. राजधानी दिल्ली में 1 से 5 जून के बीच एक बार फिर से बिखरी हुई प्री-मानसूनी गतिविधियां शुरू हो सकती हैं, जिनकी तीव्रता 2 से 4 जून के बीच अधिक रहने की संभावना है. हीटवेव (लू) का खतरा अगले एक सप्ताह तक नहीं रहेगा और यह अवधि आगे भी बढ़ सकती है.

Read More
{}{}