Today Weather Update: उत्तर भारत में इन दिनों बारिश का मौसम बना हुआ है. दिल्ली समेत पूरे NCR में इसको लेकर मौसम विभाग ने येलो अलर्ट जारी किया है. गुरुवार 19 जून 2025 से ही तापमान में थोड़ी गिरावट देखी गई. कई जगहों पर 21 जून 2025 से बारिश और तेज हवाओं के साथ बिजली गिरने की संभावना है. वहं 80 प्रतिशत ह्यूमिडिटी भी बढ़ सकती है.
दिल्ली NCR में कैसा रहेगा मौसम?
मौसम विभाग के मुताबिक दिल्ली में अधिकतम तापमान 36 डिग्री सेल्सियस रहने वाला है. वहीं न्यूनतम तापमान 27 डिग्री सेल्सियस रहने की उम्मीद है. सुबह बारिश होने की संभावना है. वहीं दिनभर बादल छाए रह सकते हैं. दिल्ली NCR में 21 जून 2025 की शाम और रात से हल्की बारिश देखने को मिलेगी. इसके अलावा बिजली गिरने और तेज बारिश होने की भी संभावना जताई गई है.
इन जगहों पर बारिश की चेतावनी
मध्य प्रदेश, बिहार और पूर्ती उत्तर प्रदेश में अब दक्षिण-पश्चिम मॉनसून बाकी के हिस्सों में आगे बढ़ गया है. यह हिमाचल प्रदेश से उत्तराखंड और लद्दाख के कुछ हिस्सों में आगे पहुंचा है. पूर्वी मध्य प्रदेश और पूर्वी उत्तर प्रदेश में बारिश को लेकर अलर्ट जारी किया गया है. इसके अलावा गोवा, गुजरात, मध्य महाराष्ट्र, पूर्वी राजस्थान, पंजाब, हरियाणा, हिमाचल, दिल्ली, बिहार, झारखंड, चंडीगढ़, छत्तीसगढ़, असम, मेघालय, कर्नाटक, अरुणाचल प्रदेश और ओडिशा में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया गया है.
ये भी पढ़ें- कश्मीर घाटी में फिर बढ़ेगी चहल-पहल, खुल गए पर्यटन स्थल, व्यापारियों के खिले चेहरे
पहाड़ों में बारिश
हिमाचल प्रदेश के बाकी हिस्सों समेत उत्तराखंड और जम्मू-कश्मीर में बारिश होने की संभावना है. इसके अलावा गिलगित-बाल्टिस्तान और मुजफ्फराबाद समेत लद्दाख के कुछ हिस्सों में भी मौसम ऐसा ही बन रहा है. मौसम विभाग के मुताबिक पहाड़ों में तेज बारिश की संभावना है. इन जगहों पर दक्षिण-पश्चिम मानसून के आगे बढ़ने के लिए स्थितियां अनुकूल हैं. लोगों से बारिश को लेकर अलर्ट रहने के लिए कहा गया है.
Breaking News in Hindi और Latest News in Hindi सबसे पहले मिलेगी आपको सिर्फ Zee News Hindi पर. Hindi News और India News in Hindi के लिए जुड़े रहें हमारे साथ.