Today Weather Update: देशभर के कई राज्यों में इन दिनों मॉनसून एक्टिव है, जिसके चलते भारी बारिश हो रही है. उत्तर प्रदेश, बिहार, दिल्ली, गुजरात, राजस्थान, मध्य प्रदेश और हिमाचल प्रदेश के कई इलाकों में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया गया है. इसको देखते हुए लोगों से बेवजह खुले में जाने के लिए मना किया गया है. मूसलाधार बारिश से कई राज्यों में सड़कों, दुकानों और बाजारों में पानी भर गया है. कई जगहों पर तो बाढ़ की स्थिति बन गई है. मौसम विभाग ने 2 अगस्त तक बारिश को लेकर अलर्ट रहने की चेतावनी दी है.
दिल्ली में कैसा रहेगा मौसम?
मौसम विभाग ने दिल्ली में सोमवार 28 जुलाई 2025 को गरज के साथ भारी बारिश की भविष्यवाणी की है. इस दौरान टेंपरेचर 27-35 डिग्री सेल्सियस पहुंचने की संभावना है. दिल्ली की एयर क्वालिटी भी मध्यम श्रेणी में है. IMD के मुताबिक सोमवार 28 जुलाई 2025 को राजधानी में गरज के साथ बरसात होने की संभावना है. इस दौरान बिजली भी चमक सकती है. दिल्ली में पीतमपुरा, बादली, मुंडका, पश्चिम विहार, लक्ष्मी नगर, पंजाबी बाग, मदर डेयरी और नरेला समेत रोहिणी में हल्की बारिश हो सकती है. ,
यूपी बिहार में कैसा रहेगा मौसम?
उत्तर प्रदेश में मौसम विभाग ने सोमवार 28 जुलाई 2025 को मुजफ्फरनगर, हापुर, रामपुर,सहारनपुर, बिजनौर, मेरठ,सीतापुर, खेरी, झांसी, जालौन, बुलंदशहर, संभल, बरेली, हमीरपुर, सिद्धार्शनगर,महामायानगर, कन्नौज, हरदोई, कानपुर देहात, ज्योतिबाफुले नगर और पीलीभीत में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है. वहीं IMD ने बिहार के पश्चिमी चंपारण, मुजफ्फरपुर,सिवान, सारण, बेगूसराय, मधेपुरा, जहानाबाद, लखीसराय, मुंगेर, पटना, सीतामढ़ी, दरभंगा, समस्तीपुर और नालंदा में भारी बारिश और आकाशीय बिजली को लेकर अलर्ट जारी किया है.
पहाड़ों में बारिश का अलर्ट
मौसम विभाग ने उत्तराखंड और उत्तर प्रदेश में भी भारी बारिश को लेकर अलर्ट जारी किया है. उत्तराखंड के कुमाउं क्षेत्र में नैनीताल, चंपावत, पिथौरागढ़ और बागेश्वर में बारिश को लेकर ऑरेंज अलर्ट जारी कियागया है. वहीं गढ़वाल क्षेत्र में टिहरी, पौड़ी और देहरादून में भी भारी बारिश को लेकर येलो अलर्ट जारी किया है. हिमाचल प्रदेश में भी कई इलाकों में भारी बारिश की चेतावनी जारी की गई है. मौसम विभाग ने कांगड़ा, शिमला, किन्नौर, कुल्लू, हमीरपुर, मंडी और सिरमौर में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है.
F&Q
किन राज्यों में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया गया है?
मौसम विभाग ने उत्तर प्रदेश, बिहार, दिल्ली, गुजरात, राजस्थान, मध्य प्रदेश और हिमाचल प्रदेश में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है.
दिल्ली में कैसा रहेगा मौसम?
दिल्ली में सोमवार 28 जुलाई 2025 को गरज के साथ भारी बारिश की संभावना है, तापमान 27-35 डिग्री सेल्सियस के बीच रहेगा.
उत्तर प्रदेश में किन जिलों में भारी बारिश का अलर्ट है?
यूपी में मुजफ्फरनगर, हापुर, रामपुर, सहारनपुर, बिजनौर, मेरठ और अन्य जिलों में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया गया है.
बिहार में किन जिलों में भारी बारिश का अलर्ट है?
बिहार में पश्चिमी चंपारण, मुजफ्फरपुर, सिवान, सारण, बेगूसराय और अन्य जिलों में भारी बारिश और आकाशीय बिजली को लेकर अलर्ट जारी किया गया है.
Breaking News in Hindi और Latest News in Hindi सबसे पहले मिलेगी आपको सिर्फ Zee News Hindi पर. Hindi News और India News in Hindi के लिए जुड़े रहें हमारे साथ.