trendingNow12865266
Hindi News >>देश
Advertisement

Weather Update: संडे को भी झमाझम बरसेंगे बादल, तूफानी बरसात से हो जाएं सावधान, मौसम विभाग ने दी चेतावनी

Weather Update: उत्तर भारत के कई राज्यों में गले 48 घंटों तक साइक्लोनिक सर्कुलेशन के एक्टिव रहने के कारण भारी बारिश की संभावना है. कई जगहों पर आकाशीय बिजली भी गिर सकती है. 

Weather Update: संडे को भी झमाझम बरसेंगे बादल, तूफानी बरसात से हो जाएं सावधान, मौसम विभाग ने दी चेतावनी
Shruti Kaul |Updated: Aug 03, 2025, 07:00 AM IST
Share

Today Weather Update: सावन का महीना खत्म होने के साथ ही अब बारिश भी ज्यादा देखने को मिल रही है इस साल मॉनसून क शुरुआत में अच्छी-खासी बारिश देखी गई थी. शनिवार रात तक देश के कई राज्यों में तेज बारिश देखी गई. मौसम विभाग ने अगले 48 घंटों तक साइक्लोनिक सर्कुलेशन के एक्टिव रहने के कारण उत्तर भारत के मध्य प्रदेश, राजस्थान पंजाब, हरियाणा, बिहार, उत्तर प्रदेश और दिल्ली NCR में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है.    

दिल्ली में आज कैसा रहेगा मौसम? 
दिल्ली में आज यानी रविवार 3 अगस्त 2025 को आसमान में बादल छाए रहने वाले हैं. मौसम विभाग ने कई इलाकों में हल्की बारिश को लेकर अलर्ट जारी किया है. आनंद विहार, उत्तरी दिल्ली, पश्चिमी दिल्ली, लक्ष्मी नगर, पीतमपुरा और NCR के नोएडा, गाजियाबाद, वैशाली, गुरुग्राम और कौशांबी समेत कई जगहों पर भी हल्की बारिश होने की संभावना जताई गई है. इस दौरान कर्ई क्षेत्रों में 40-50 किलोमीटर तेज रफ्तार की हवा चलने की संभावना है. कई जगहों पर आकाशीय बिजली गिरने की भी आशंका है.   

ये भी पढ़ें- ट्रंप के टैरिफ से संकट में आएगी सूरत की डायमंड इंडस्ट्री, पड़ेगा 12 हजार करोड़ का बोझ, बेघर होने तक का खौफ! 

यूपी-बिहार में भारी बारिश 
उत्तर प्रदेश में भी रविवार 3 अगस्त 2025 को 20 से ज्यादा जिलों में भारी बारिश को लेकर अलर्ट जारी किया है. मौसम विभाग के मुताबिक मुरादाबाद, रामपुर, बरेली, शाहजहांपुर, सहारनपुर, मेरठ, मुजफ्फरनगर, बाराबंकी, गोंडा, अयोध्या, बहराइच, सोनभद्र, गाजीपुर, बलिया, मऊ, देवरिया, खेरी, पीलीभीत, सीतापुर और ज्योतिबाफुले नगर में हल्की से भारी बारिश का अलर्ट है. वहीं बिहार में भी आज पटना, बेगूसराय, मुंगेर,लखीसराय, जमुई, नवादा, गया और नालंदा में भारी बारिश की संभावना है.    

ये भी पढ़ें- अब रूस से तेल नहीं खरीदेगा भारत? ट्रंप के दावे पर भारत सरकार का आया बयान

पहाड़ी राज्यों में बारिश का अलर्ट 
हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड में भी बारिश को लेकर अलर्ट जारी किया गया है. हिमाचल में सोलन, बिलासपुर, सिरमौर, किन्नौर, शिमला, चंबा और मंडी समेत कई क्षेत्रों में तेज हवाओं के साथ भारी बारिश को लेकर अलर्ट जारी किया गया है. इस दौरान आकाशीय बिजली गिरने का भी खतरा है. उत्तराखंड में भी कई इलाकों में भारी बारिश की संभावना है. मौसम विभाग ने राज्य के नैनीताल, अल्मोड़ा, बागेश्वर, चंपावत. रुद्रप्रयाग और चमोली में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है. कई जगहों पर भूस्खलन का खतरा भी है.  

Read More
{}{}