Today Weather Update: राजधानी दिल्ली समेत देशभर के कई राज्यों में मौसम ने करवट ली है. दिल्ली NCR में 24 घंटों के अंदर न्यूनतम तापमान में 2 डिग्री सेल्सियस की गिरवाट देखी गई है. वहीं अधिकतम तापमान में कोई गिरवाट नहीं देखने को मिला है. मौसम विभाग के मुताबिक 31 मई 2025 को दिल्ली में बादल छाए रह सकते हैं. वहीं पूर्वोत्तर राज्यों में भारी बारिश की संभावना है. उत्तर-पश्चिमी भारत में भी तेज हवाओं के साथ बारिश होने की संभावना है.
उत्तर-पश्चिमी भारत में मौसम
हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड, जम्मू-कश्मीर, पंजाब, चंडीगढ़, दिल्ली और हरियाणा के कई इलाकों में 40-50 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवा चलने की संभावना है. इस दौरान तेज हवाओं के साथ गजर और बिजली भी चमक सकती है. वहीं 2-5 जून 2025 तक पश्चिमी राजस्थान के अलग-अलग जगहों पर धूल भरी आंधी चल सकती है. हिमाचल प्रदेश में भी 31 मई से 1 जून 2025 तक 70 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवा चल सकती है.
पूर्वोत्तर भारत समेत महाराष्ट्र-गोवा में बारिश
असम, मेघालय, नागालैंड, मणिपुर, अरुणाचल प्रदेश, मिजोरम और त्रिपुरा जैसे पूर्वोत्तर राज्यों में अगले 7 दिनों तक भारी बारिश की संभावना है. 30 मई से 1 जून 2025 तक असम और मेघालय के कई इलाकों में भारी बारिश हो सकती है. इसके अलावा गोवा और महाराष्ट्र में भी 31 मई -2 जून 2025 तक अलग-अलग जगहों पर बारिश होने की संभावना है. इस दौरान बिजली भी चमक सकती है.
ये भी पढ़ें- 'उसने मुझसे शराब पीने और टेबल पर डांस करने के लिए कहा...', ऑस्ट्रेलिया की पहली हिजाबी सांसद का सहकर्मी पर आरोप
बिहार-झारखंड और केरल का मौसम
बिहार, पश्चिम बंगाल, मध्य प्रदेश, ओडिशा, झारखंड और छत्तीसगढ़ जैसे पूर्वी और मध्य भारत में 40-50 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवा चलने की संभावना है. इस दौरान अलग-अलग इलाकों में हल्की से मध्यम बारिश होने की संभावना है. 31 मई से 2 जून 2025 तक छत्तीसगढ़ और मध्य प्रदेश में 50-60 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवा चल सकती है. वहीं केरल-कर्नाटक में 1 जून 2025 को हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है.
Breaking News in Hindi और Latest News in Hindi सबसे पहले मिलेगी आपको सिर्फ Zee News Hindi पर. Hindi News और India News in Hindi के लिए जुड़े रहें हमारे साथ.