trendingNow12828073
Hindi News >>देश
Advertisement

Weather Update: अब और कितनी तबाही मचाएगी बारिश? यहां रहने वाले हो जाएं अलर्ट, मौसम विभाग ने दी चेतावनी


Weather Update: भारत के कई राज्यों में मौसम विभाग ने भारी बारिश की चेतावनी जारी की है. दक्षिण भारत में भी भारी बारिश को लेकर अलर्ट जारी किया है. दिल्ली में आंधी चल सकती है.   

Weather Update: अब और कितनी तबाही मचाएगी बारिश? यहां रहने वाले हो जाएं अलर्ट, मौसम विभाग ने दी चेतावनी
Shruti Kaul |Updated: Jul 06, 2025, 06:20 AM IST
Share

Today Weather Update: मौसम विभाग ने रविवार-सोमवार को उत्तर भारत में भारी बारिश की संभावना जताई है. बताया जा रहा है कि 6 जुलाई 2025 से बारिश बिल्कुल चरम पर रहने वाली है. मॉनसून का अधिकतर असर दिल्ली-NCR, हरियाणा-पंजाब, बिहार-उत्तर प्रदेश और राजस्थान में रहने वाला है. इसके चलते तेज हवाओं के साथ बिजली चलने की भी संभावना है. कई जगहों पर ओलावृष्टि भी हो सकती है. 

दिल्ली में झमझाम बारिश 
दिल्ली में बीते शनिवार 5 जुलाई 2025 को काफी उमस रहा. इस दौरान न्यूनमतम तापमान भी 27.9 डिग्री सेल्सियस रहा. मौसम विभाग के मुताबिक रविवार 6 जुलाई 2025 को राजधानी में बादल छाए रहेंगे और मध्यम स्तर की बारिश होगी. अधिकतम तापमान 36 डिग्री सेल्सियस रहने वाला है. मौसम विभाग के मुताबिक 6, 7 और 8 जुलाई 2025 को आंधी के साथ बिजली कड़केगी और रुक-रुककर बारिश होगी.  

ये भी पढ़ें- जल्द सामने आएगा दलाई लामा का अगला उत्तराधिकारी, ऐसे होता है चुनाव, सदियों पुरानी है ये अनोखी परंपरा

 उत्तर-पश्चिम भारत में बारिश का अलर्ट 
मौसम विभाग के मुताबिक उत्तर-पश्चिम भारत में भी 5-11 जुलाई 2025 तक भारी बारिश होने की संभावना है. इस दौरान पू्र्वी उत्तर प्रदेश, पूर्वी राजस्थान, हरियाणा, पंजाब, हिमाचल प्रदेश, जम्मू-कश्मीर और उत्तराखंड में भारी बारिश की संभावना है. मौसम विभाग की ओर से 5-7 जुलाई 2025 को उत्तराखंड, 7-8 जुलाई 2025 को हिमाचल प्रदेश और 6-7 जुलाई 2025 को पंजाब-हरियाणा में भारी बारिश को लेकर अलर्ट जारी किया गया है.   

ये भी पढ़ें- जल्द सामने आएगा दलाई लामा का अगला उत्तराधिकारी, ऐसे होता है चुनाव, सदियों पुरानी है ये अनोखी परंपरा

दक्षिण भारत में भी भारी बारिश
उत्तर-पश्चिम भारत के अलावा मौसम विभाग ने दक्षिण भारत में भी भारी बारिश की चेतावनी जारी की है. IMD के मुताबिक 6 जुलाई को कर्नाटक, 10-11 जुलाई 2025 तटीय कर्नाटक और 9-11जुलाई 2025 को केरल में भारी बारिश की संभावना है. इसके अलावा दक्षिण भारत में 40-50 किलोमीटर प्रति घंटे की स्पीड से तेज हवा चलने की भी संभावना है. 

Read More
{}{}