trendingNow12829137
Hindi News >>देश
Advertisement

Weather Update: बारिश के बाद चिपचिपी उमस ने बढ़ाई परेशानी, इन राज्यों में जमकर बरसेगा पानी, अभी से हो जाएं अलर्ट

Weather Update: मौसम विभाग की ओर से देश के कई राज्यों में भारी बारिश को लेकर अलर्ट जारी किया गया है. पहाड़ों में बारिश से भूस्खवन होने का अधिक खतरा मंडराया हुआ है.   

Weather Update: बारिश के बाद चिपचिपी उमस ने बढ़ाई परेशानी, इन राज्यों में जमकर बरसेगा पानी, अभी से हो जाएं अलर्ट
Shruti Kaul |Updated: Jul 07, 2025, 06:15 AM IST
Share

Today Weather Update: देशभर के राज्यों में कहीं तेज तो कहीं धीमी बारिश देखी जा रही है. मौसम विभाग की ओर से हरियाणा, पंजाब, उत्तर प्रदेश और दिल्ली समेत कई राज्यों में बारिश को लेकर अलर्ट जारी किया गया है. वहीं देश की राजधानी दिल्ली समेत NCR में इन दिनों काफी उमस हो रही है. कई जगहों पर रुक-रुककर बारिश हो रही है. पहाड़ों में भी भारी बारिश का आतंक  फैल हुआ है. 

राजधानी में उमस ने किया परेशान 
दिल्ली NCR में मॉनसून गतिविधियां कमजोर पड़ी हैं, जिससे भारी बारिश नहीं देखी जा रही है. इसके चलते लोगों को उमस का भी सामना करना पड़ रहा है. राजधानी के अलग-अलग हिस्सों में थोड़ी-बहुत बारिश देखने को मिली है. सोमवार 7 जुलाई 2025 को राजधानी दिल्ली में येलो अलर्ट जारी किया गया है. इस दौरान हल्की बारिश के साथ तेज हवाएं चलने की भी संभावना है. सोमवार को दिल्ली का न्यूनतम तापमान 26 और अधिकतम तापमान 33 डिग्री सेल्सियस होने की संभावना है.  

ये भी पढ़ें- 'हमें अकाउंट रोकने की कोई जरूरत नहीं है...', भारत में रॉयटर्स बैन पर सरकार की प्रतिक्रिया, अबतक साफ नहीं असली वजह

पहाड़ों में बारिश से आफत 
उत्तराखंड और हिमाचल प्रदेश में भारी बारिश देखने को मिली है. खासतौर पर मंडी, कांगड़ा और सिरमौर जिलों में कई जगहों पर बारिश को लेकर अलर्ट जारी किया गया है. भारी बारिश को देखते हुए जिला प्रशासन को भी अलर्ट किया गया है. उत्तराखंड में भी देहरादून, रुद्रप्रयाग, टिहरी और बागेश्वर में भारी बारिश को लेकर चेतावनी जारी की गई है. यहां के पहाड़ी इलाकों में भूस्खलन और बाढ़ को लेकर लोगों से अलर्ट रहने के लिए कहा गया है.  

ये भी पढ़ें- मोम की तरह पिघल रहे हैं इन देशों के ग्लेशियर, मंडराएगा भयंकर बाढ़ का खतरा, क्या खत्म हो जाएगी दुनिया?

इन राज्यों में होगी भारी बारिश 
मौसम विभाग के मुताबिक 7-9 जुलाई 2025 के बीच छत्तीसगढ़, मध्य प्रदेश, ओडिशा और राजस्थान समेत पूर्वोत्तर भारत में भारी बारिश होने की संभावना है. महाराष्ट में 7 जुलाई भारी बारिश हो सकती है. इसके अलावा उत्तराखंड, हिमाचल प्रदेश, हरियाणा, पंजाब, जम्मू-कश्मीर और राजस्थान में अगले कुछ दिनों तक लगातार भारी बारिश की संभावना है. 

 

Read More
{}{}