trendingNow12790387
Hindi News >>देश
Advertisement

Weather Update: फिर तांडव मचाने आ रही भीषण गर्मी, 40 पार पहुंचेगा तापमान, यहां बारिश पहुंचाएगी राहत

Weather Update: एक ओर जहां बीते दिनों बारिश से आफत मची थी तो वहीं अब दोबारा गर्मी शुरू होने वाली है. तापमान 40 डिग्री सेल्सियस से पार पहुंचने की संभावना है. 

Weather Update: फिर तांडव मचाने आ रही भीषण गर्मी, 40 पार पहुंचेगा तापमान, यहां बारिश पहुंचाएगी राहत
Shruti Kaul |Updated: Jun 07, 2025, 06:04 AM IST
Share

Today Weather Update:  उत्तर भारत में जल्द मौसम बदलने की संभावना है. दिल्ली NCR समेत यूपी-बिहार में मौसम गर्म और शुष्क रहने की संभावना है. तचापमान 36-40 के बीच रहने वाला है. किशनगंज और पूर्णिया जैसे पूर्वी बिहार में बारिश होने की संभावना है. राजस्थान में भी तापमान 42-45 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच सकता है. चलिए जानते हैं आज मौसम कैसा रहने वाला है. 

दिल्ली में बढ़ेगी गर्मी 
दिल्ली में आज यानी शनिवार 7 जून 2025 को आंशिक रूप से बादल छाए रह सकते हैं. अधिकतम तापमान 39 डिग्री सेल्सियस तक पहुंचने वाला है. वहीं 8 जून 2025-12 जून 2025 तक अधिकतम तापमान 40-42 डिग्री सेल्सियस तक पहुंचने वाला है. 6 जून 2025 को जहां ह्यूमिडिटी 30-50 प्रतिशत थी तो वहीं 11 जून 2025 तक यह बढ़कर 40-50 प्रतिशत तक पहुंच सकती है. ऐसे में गर्मी के साथ उमस भी आपको परेशान कर सकती है. 

ये भी पढ़ें- 'अगर दोबारा ऐसा किया तो...', अमेरिका से पाकिस्तान को शशि थरूर ने दी चेतावनी, आतंकी हमले पर दिया करारा जवाब

यूपी-बिहार में कैसा रहेगा मौसम? 
यूपी में जहां लखनऊ समेत कई क्षेत्रों में बारिश ने गर्मी से राहत दिलाई थी तो वहीं अब एक बार फिर मौसम वापस बदलने वाला है. उत्तर प्रदेश में लोगों को वापस गर्मी से परेशान होना पड़ सकता है. मौसम विभाग के मुताबिक कुछ दिनों तक राज्य में तापमानन 6 डिग्री सेल्सियस तक बढ़ सकता है. आज मौसम साफ रहेगा. बिहार में भी तेज गर्मी शुरू होने वाली है. राज्य में तापमान 2-4 डिग्री सेल्सियस तक बढ़ सकता है. 

ये भी पढ़ें- इंजीनियरिंग का चमत्कार हैं दुनिया के ये 10 सबसे ऊंचे रेल ब्रिज, नंबर वन पर है भारत का चिनाब पुल, बाकी 9 कौनसे हैं?

पहाड़ों में बारिश 
पहाड़ी राज्यों की बात करें तो उत्तराखंड, हिमाचल प्रदेश और जम्मू-कश्मीर में हल्की से मध्यम स्तर की बारिश देखने को मिल सकती है. इस दौरान तेज आकाशीय बिजली चमकने के साथ गरज और 40-50 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से तेज हवाएं चलने की संभावना है. ऐसे में लोगों से सतर्क रहने के लिए कहा गया है. 

Read More
{}{}