trendingNow12830510
Hindi News >>देश
Advertisement

Today Weather Update: बारिश का दिखेगा तांडव, यहां के लोग हो जाएं सावधान, जमकर बरसेंगे बादल

Weather Update: देशभर के कई राज्यों में इन दिनों भारी बारिश हो रही है. इसके चलते एक ओर जहां मौसम सुहावना हो रहा है तो वहीं कई जगहों पर बादल फटने से तबाही मची हुई है. 

Today Weather Update: बारिश का दिखेगा तांडव, यहां के लोग हो जाएं सावधान, जमकर बरसेंगे बादल
Shruti Kaul |Updated: Jul 08, 2025, 06:37 AM IST
Share

Today Weather Update: देशभर में इस समय भारी बारिश का दौर चल रहा है. इससे लोगों को तपती गर्मी और उमस से काफी राहत मिल रही है, हालांकि पहाड़ी इलाकों में बारिश से मंजर कुछ और है. यहां बादल फटने से भारी तबाही मची है. मौसम विभाग ने इसको लेकर अलर्ट जारी किया है. कई जगहों पर बिजली गिरने की चेतावनी भी जारी की गई है. चलिए जानते हैं आज का मौसम  

दिल्ली में बारिश से मौसम सुहावना 
दिल्ली में बारिश से मौसम सुहाना हो गया है. लोगों को भीषण गर्मी और उमस से काफी राहत मिली है. मौसम विभाग के मुताबिक मंगलवार 9 जुलाई 2025 को भी एक बार फिर बारिश की संभावना है. ऐसे में लोगों को घर से बाहर निकलते समय सावधानी बरतनी होगी. इस दौरान ट्रैफिक का भी खास ध्यान रखना होगा. दिल्ली में बारिश के कारण जगह-जगह पर पानी जम गया है, जिससे लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है.  

ये भी पढ़ें- 'मैं पाकिस्तानी सेना का भरोसेमंद एजेंट था...', 26/11 मुंबई हमलों का मास्टरमाइंड तहव्वुर राणा का विस्फोटक खुलासा, खोली ISI की पोल  

उत्तर-पश्चिम भारत का मौसम 
उत्तर-पश्चिम भारत के राज्यों में भी बारिश की संभावना है. मौसम विभाग के मुताबिक 8-13 जुलाई 2025 के बीच पूर्वी राजस्थान, जम्मू-कश्मीर, उत्तराखंड,हिमाचल प्रदेश,  पश्चिमी उत्तर प्रदेश, पंजाब, हरियाणा और चंडीगढ़ में बारिश की संभावना है. इस दौरान पूर्वी उत्तर प्रदेश में 8-9 जुलाई, पूर्वी राजस्थान में 8-10 जुलाई और उत्तराखंड में भी 8-10 जुलाई 2025 के बीच भारी बारिश की संभावना है. पश्चिमी हिमालयी क्षेत्र और मैदानी इलाकों में अगले 7 दिनों के दौरान हल्की बारिश हो सकती है. 

ये भी पढ़ें- ट्रंप की BRICS पर टैरिफ की धमकी से बौखलाया चीन, दिया करारा जवाब 

पूर्वोत्तर भारत में बारिश 
पूर्वोत्तर भारत में भी आने वाले कुछ दिनों तक भारी बारिश हो सकती है. मौसम विभाग के मुताबिक 8-13 जुलाई 2025 के बीच मणिपुर, मिजोरम, असम, मेघालय, नागालैंड और त्रिपुरा में अलग-अलग जगहों पर बारिश हो सकती है. इसके साथ ही 11-13 जुलाई के बीच अरुणाचल प्रदेश में भी भारी बारिश की संभावना है. मेघालय में 8 जुलाई 2025 को बारिश हो सकती है.  

Read More
{}{}