trendingNow12791596
Hindi News >>देश
Advertisement

Weather Update: बारिश का दौर खत्म! अब हाल बेहाल करेगी भीषण गर्मी, मौसम विभाग ने चेताया

Weather Update: भारी बारिश के बीच अब एक बार फिर मौसम करवट बदलने वाला है. दिल्ली में तेज गर्मी बढ़ने वाली है. वहीं पहाड़ों में हल्की बारिश की संभावना है. 

Weather Update: बारिश का दौर खत्म! अब हाल बेहाल करेगी भीषण गर्मी, मौसम विभाग ने चेताया
Shruti Kaul |Updated: Jun 08, 2025, 06:25 AM IST
Share

Today Weather Update: देशभर में एकबार फिर मौसम में बड़ा बदलाव हो सकता है. बिहार, राजस्थान, उत्तर प्रदेश, हरियाणा, पंजाब और दिल्ली NCR में अगले 5 दिनों तक मौसम शुष्क रहने वाला है. वहीं 12  जून के बाद वापस तेज बारिश देखी जा सकती है. मौसम विभाग ने फिलहाल मुंबई समेत महाराष्ट्र के कई इलाकों में बारिश को लेकर रेड अलर्ट जारी किया है. 

दिल्ली में बढ़ेगी गर्मी
दिल्ली में शनिवार 7 जून 2025 को न्यूनतम टेंपरेचर 26.3 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. वहीं मौसम विभाग ने राजधानी में आसामन साफ रहने और अधिकतम तापमान 40 डिग्री सेल्सियस तक पहुंचने का अनुमान जताया है. मौसम विभाग के मुताबिक रविवार 8 जून को तेज हवाएं चलने की संभावना है. दिल्ली में पिछले दिनों बारिश के चलते प्रदूषण का स्तर कम देखने को मिला है.  

ये भी पढ़ें- फिलीपिंस के बाद अब इस खूबसूरत आईलैंड देश में भारतीयों की वीजा फ्री एंट्री, फटाफट बना लें घूमने का प्लान

यूपी-बिहार में कैसा रहेगा मौसम? 
यूपी के कई इलाकों में हल्की बारिश हो सकती है, हालांकि अगले 5 दिनों तक मौसम गर्म रहने वाला है. आने वाले दिनों में आगरा, रायबरेली, झांसी, बांदा, ललितपुर, चित्रकूट, गाजीपुर, जौनपुर, महोबा,  प्रतापगढ़ ,कानपुर, कन्नौज, हाथरस, अलीगढ़ और लखनऊ समेत अन्य जिलों में अधिकतम तापमान 40 डिग्री सेल्सियस तक पहुंचने वाला है. बिहार में अगले हफ्ते से बारिश की संभावना है. जून के मध्य में यहां भारी बारिश पड़ सकती है. 

ये भी पढ़ें- पीएम मोदी के भाषण से पाकिस्तान को लगी मिर्ची, कहा- बिना सबूत पहलगाम हमले का लगा रहे इल्जाम

पहाड़ों में बारिश की संभावना 
उत्तराखंड, जम्मू-कश्मीर और हिमाचल प्रदेश जैसे पहाड़ी राज्यों में भी मौसम तेजी से बदलने वाला है. यहां तेज बारिश होने की संभावना है, हालांकि अभी पहाड़ों में भी तेज गर्मी के आसार हैं. उत्तराखंड में पर्वतीय इलाकों में धूप बढ़ने से गर्मी का एहसास हो रहा है. वहीं हिमाचल प्रदेश में  बिलासपुर, हमीरपुर, ऊना,कांगड़ा, सिरमौर और मंडी जिले में गर्मी बढ़ेगी. 12-13 जून 2025 को कई इलाकों में बारिश की संभावना है. 

Read More
{}{}