trendingNow12840182
Hindi News >>देश
Advertisement

हवा में उड़ने के शौक ने ली जान: धर्मशाला में पैराग्लाइडिंग हादसा, ऑपरेटर समेत नीचे गिरा टूरिस्ट, हुई मौत

Dharmshala: धर्मशाला में पैराग्लाइडिंग हादसे में एक टूरिस्ट की मौत हो गई है. बताया जा रहा है कि परिवार के साथ यहां घूमने आया शख्स पैराग्लाइडिंग कर रहा था और वो ऑपरेटर समेत नीचे गिर गया.

हवा में उड़ने के शौक ने ली जान: धर्मशाला में पैराग्लाइडिंग हादसा, ऑपरेटर समेत नीचे गिरा टूरिस्ट, हुई मौत
Tahir Kamran|Updated: Jul 14, 2025, 08:30 PM IST
Share

Dharmshala Paragliding: हिमाचल प्रदेश के धर्मशाला के नजदीक एक पैराग्लाइडिंग हादसे में 25 साल के एक टूरिस्ट की मौत हो गई. हादसा इंद्रुनाग साइट के ऊपर मौजूद बंकोटू नाम की जगह पर हुआ है. यह जगह सरकारी तौर पर मंजूर साइट नहीं है. हादसे में मरने वाले की पहचान सतीश, निवासी अहमदाबाद, गुजरात के तौर पर हुई है. पुलिस के मुताबिक हादसा रविवार दोपहर करीब 3:30 बजे हुआ. सतीश अपने परिवार के साथ धर्मशाला घूमने आया था.

जानकारी के मुताबिक मृतक सतीश एक टैंडम फ्लाइट (पायलट के साथ दो लोगों की उड़ान) में था और टेक ऑफ करते ही समय ही सतीश नीचे गिर गया. इस दौरान पायलट भी नीचे गिर गया, उसे भी कुछ चोटें आई हैं. हादसे के बाद सतीश को पहले धर्मशाला के जोनल अस्पताल ले जाया गया, वहां से टांडा मेडिकल कॉलेज, कांगड़ा रेफर किया गया, जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई.

नियमों के मुताबिक नहीं थी जगह

कांगड़ा जिला पर्यटन अधिकारी विनय धीमान ने बताया कि जांच में सामने आया है कि जहां से उड़ान भरी गई, वह साइट सरकारी नियमों के तहत मंजूर नहीं थी. यह हिमाचल प्रदेश एयरो-स्पोर्ट्स नियम 2022 का उल्लंघन है. इसके अलावा हाईकोर्ट का आदेश है कि बिना मार्शल (निरीक्षक) के किसी साइट से उड़ान नहीं हो सकती लेकिन इस साइट पर कोई मार्शल मौजूद नहीं था.

इस साल में दूसरा हादसा

इस मामले में पायलट और ऑपरेटर पर भी एक्शन लेते हुए कारण बताओ नोटिस जारी किया गया है. उनके जवाब के बाद कानून के मुताबिक कार्रवाई की जाएगी. यहां यह भी बता दें कि यह धर्मशाला में इस साल का दूसरा पैराग्लाइडिंग हादसा है जिसमें सैलानी की जान गई है. इस साल जनवरी में भी एक 19 वर्षीय युवती की पैराग्लाइडिंग हादसे में मौत हो गई थी. वह इंद्रुनाग साइट से उड़ान भरते समय गिरी थी.

जरूरी जानकारी

  • पैराग्लाइडिंग करते समय किन बातों का ध्यान रखें?
  • सबसे पहले पैराग्लाइडिंग करते समय आपको यह देखना चाहिए कि आप जिस जगह से पैराग्लाइंडिग कर रहे हैं क्या वह जगह मान्यता प्राप्त है.
  • इसके अलावा हमेशा एक ऐसे पायलट के साथ बैठें जो अनभवी हो और मुश्कित में समय स्थिति को संभाल सकता हो.
  • खराब मौसम में पैराग्लाइडिंग करने से परहेज करें, जब मौसम साफ हो तब पैराग्लाइडिंग कर सकते हैं.
  • आपको दिए जाने वाले हेल्मेट, बेल्ट, ग्लव्स और पैराशूट जैसी उपकरणों को ठीक से जांच कर लें.
  • अगर आप किसी बीमारी से पीड़ित हैं तो पैराग्लाइडिंग से परहेज करें.
  • आखिर में किसी भी तरह के नशे या फिर शराब पीने के बाद पैराग्लाइडिंग करने से बचें.
Read More
{}{}