Pahalgam Terror Attack Viral Video: जम्मू-कश्मीर के पहलगाम के बैसरन घाटी में हुए दहशतगर्दाना हमले को आज (सोमवार) को सात दिन हो चुके हैं. सिक्योरिटी फोर्सेस दहशतगर्दों को पकड़ने के लिए तलाशी अभियान चला रहे हैं. इस बीच, घटनास्थल का एक खौफनाक वीडियो सामने आया है, जिसमें देखा जा रहा है कि दहशतगर्दों की तरफ से मासूम लोगों पर फायरिंग की जा रही है और गोली की आवाज सुनकर टूरिस्ट्स जान बचाने के लिए छिपते हुए दिख रहे हैं.
दरअसल, पहलगाम आतंकी हमले का एक वीडियो इस वक्त सोशल मीडिया खूब वायरल हो रहा है. इस वीडियो में टूरिस्ट्स की तरफ आतंकियों को आने और लोगों पर गोली चलाने की साफ तस्वीरें नजर आ रही हैं, जबकि एक शख्स इसी वक्त ज़िपलाइनिंग कर रहा है और उसे नीचे हो रहे घातक आतंकी हमले की जानकारी नहीं है.
#BreakingNews | पहलगाम हमले का नया वीडियो सोशल मीडिया पर हुआ वायरल, आतंकी हमले के दैरान का है वीडियो #PahalgamTerroristAttack #JammuKashmir #Pahalgam @ramm_sharma pic.twitter.com/7esB1E59Gl
— Zee News (@ZeeNews) April 28, 2025
वीडियो फुटेज में ऋषि भट्ट नाम के इस शख्स को मुस्कुराते हुए खुद को रिकॉर्ड करते हुए देखा जा सकता है, जबकि बैकग्राउंड में गोलियों की आवाज़ें आ रही हैं. हालांकि, बाद में ऋषि भट्ट ने आतंकी हमले के दिन को याद करते हुए कहा, 'हम कश्मीर और पहलगाम की यात्रा कर रहे थे. उस वक्त जब मैं ज़िपलाइनिंग कर रहा था, तब गोलीबारी शुरू हो गई. वीडियो में आप देख सकते हैं कि मेरे पीछे एक व्यक्ति 'अल्लाहु अकबर' चिल्ला रहा था और उसके तुरंत बाद गोलीबारी शुरू हो गई.'
15 फ़ीट की ऊंचाई से छलांग लगाई
उन्होंने आगे कहा, 'आप मेरे वीडियो में एक आदमी को गिरते हुए देख सकते हैं. उस पल मैं केवल अपनी और अपने परिवार की जान बचाने के बारे में सोच रहा था.' इंडिया टुडे टीवी की रिपोर्ट के मुताबिक, भट्ट ने कहा कि ज़िपलाइनिंग के आखिरी पड़ाव पर उन्हें एहसास हुआ कि कुछ गड़बड़ है. उन्होंने कहा, 'ज़िपलाइनिंग के आखिरी पड़ाव पर मुझे एहसास हुआ कि कुछ गड़बड़ है. मैंने ज़िपलाइन रोक दी, 15 फ़ीट की ऊंचाई से छलांग लगाई और अपनी पत्नी और बेटे के साथ भागने लगा.' भट्ट ने यह भी बताया कि ज़िपलाइन ऑपरेटर द्वारा 'अल्लाह हू अकबर' का नारा लगाने के तुरंत बाद ही गोलीबारी शुरू हो गई थी.
भारत ने की बड़ी कार्रवाई
22 अप्रैल को पहलगाम में हुए कायराना आतंकी हमले में 26 लोगों की मौत हो गई थी. यह हमला हाल के सालों में इस क्षेत्र में हुए सबसे घातक हमलों में से एक था. इस हमले की जिम्मेदारी लश्कर-ए-तैयबा के द रेजिस्टेंस फ्रंट ने ली थी. जवाब में भारत ने पाकिस्तान के खिलाफ कई कड़े कदम उठाए. भारत ने सिंधु जल संधि को निलंबित, पाकिस्तानी राजनयिकों को निष्कासित, अटारी-वाघा सीमा को बंद और पाकिस्तानी नागरिकों को एक तय समय सीमा के भीतर देश छोड़ने का आदेश दिया है. इस हमले के बाद दुनिया भर में भारतीय समुदायों ने व्यापक विरोध प्रदर्शन किया है और पाकिस्तान की तीखी आलोचना की है.
Breaking News in Hindi और Latest News in Hindi सबसे पहले मिलेगी आपको सिर्फ Zee News Hindi पर. Hindi News और India News in Hindi के लिए जुड़े रहें हमारे साथ.