Amarnath Yatra 2025: अमरनाथ यात्रा की सुरक्षा को लेकर जम्मू-कश्मीर पुलिस ने अहम सिक्योरिटी एडवाइजरी जारी की है. जम्मू-कश्मीर पुलिस ने सुरक्षा कारणों के चलते यात्रियों के लिए जारी स्पेशल एडवाइजरी में कहा है कि कोई भी अमरनाथ यात्री अकेले निजी वाहन लेकर यात्रा नहीं करेगा. सुरक्षा कारणों से ये बेहद जरूरी है.
पुलिस ने स्पष्ट निर्देश दिए हैं कि सरकारी काफिले के अलावा कोई भी यात्री अकेले अपनी निजी गाड़ी से यात्रा न करे. यदि कोई श्रद्धालु अपने निजी वाहन से यात्रा करना चाहता है, तो उसे भी सुरक्षा काफिले में शामिल होना के लिए हिदायत दी गई है.जम्मू के आईजी भीम सैन टूटी ने बताया कि अमरनाथ यात्रा के लिए सुरक्षाबल पूरी तरह से तैयार हैं. यात्रा मार्ग पर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं. लेकिन सभी यात्रियों के लिए ये अनिवार्य है कि वे सुरक्षा काफिले का हिस्सा बनकर ही यात्रा करें. कोई भी व्यक्ति काफिले के बिना यात्रा न करे, चाहे वह सरकारी वाहन में हो या निजी गाड़ी में.
अधिकारियों के अनुसार, यह फैसला अमरनाथ यात्रा मार्ग पर आतंकी खतरे और अन्य सुरक्षा चुनौतियों को देखते हुए लिया गया है. प्रशासन नहीं चाहता कि कोई भी श्रद्धालु असुरक्षित स्थिति में यात्रा करे.
यात्रा के दौरान सीआरपीएफ, जम्मू-कश्मीर पुलिस, आर्मी और अन्य सुरक्षा एजेंसियों की तैनाती की गई है. साथ ही ड्रोन और हाई-टेक निगरानी सिस्टम से पूरे रूट पर नज़र रखी जा रही है. प्रशासन की ओर से साफ संदेश दिया गया है कि श्रद्धा के साथ सुरक्षा भी जरूरी है.
ये बातें रखें ध्यान
सुरक्षा नियमों का सख्ती से पालन करें
बिना सुरक्षा काफिले के यात्रा न करें
किसी भी संदिग्ध गतिविधि की तुरंत सूचना दें
Breaking News in Hindi और Latest News in Hindi सबसे पहले मिलेगी आपको सिर्फ Zee News Hindi पर. Hindi News और India News in Hindi के लिए जुड़े रहें हमारे साथ.