trendingNow12709857
Hindi News >>देश
Advertisement

Mamata Banerjee की पार्टी के 2 लोकसभा सांसदों के बीच हुआ झगड़ा, साइन करने को लेकर विवाद!

Trinamool Congress: सूत्रों के मुताबिक एक महिला सांसद ने वरिष्ठ सांसद के व्यवहार से आहत होकर वाट्सऐप ग्रुप छोड़ दिया है. 

Mamata Banerjee की पार्टी के 2 लोकसभा सांसदों के बीच हुआ झगड़ा, साइन करने को लेकर विवाद!
Atul Chaturvedi|Updated: Apr 08, 2025, 01:15 PM IST
Share

लोकसभा में तृणमूल कांग्रेस के संसदीय दल में अंदरूनी विवाद फिर से सामने आया है. तृणमूल के लोकसभा सांसदों की टीम के बीच सब कुछ ठीक नहीं चल रहा है. सूत्रों के मुताबिक एक महिला सांसद ने वरिष्ठ सांसद के व्यवहार से आहत होकर वाट्सऐप ग्रुप छोड़ दिया है. महिला सांसद ने पूरे मामले की जानकारी एक पत्र के माध्यम से पार्टी प्रमुख ममता बनर्जी को भी दे दी है. ममता बनर्जी तृणमूल की लोकसभा और राज्यसभा दोनों की संसदीय दल की चेयरपर्सन हैं. पार्टी सूत्रों के अनुसार जिस वरिष्ठ सांसद की बात हो रही है, वे ममता के 'निकटतम और विश्वस्त' नेताओं में गिने जाते हैं.

मामला क्‍या है
घटना की शुरुआत उस वक्‍त हुई जब पिछले शुक्रवार को तृणमूल कांग्रेस का प्रतिनिधिमंडल चुनाव आयोग को एक ज्ञापन देने गया था. सूत्रों के मुताबिक ज्ञापन में प्रतिनिधियों के हस्ताक्षर के हिस्से में महिला सांसद का नाम नहीं था जिस पर उन्होंने सख्त आपत्ति जताई. बाकी सांसदों से गुरुवार शाम को ही हस्ताक्षर ले लिए गए थे जबकि उन्हें शुक्रवार सुबह प्रतिनिधिमंडल का हिस्सा बनने के लिए कहा गया. उन्हें यह कहा गया कि उनका नाम हाथ से जोड़ दिया जाएगा.

इसी दौरान वरिष्ठ सांसद ने महिला सांसद के प्रति कथित रूप से अपमानजनक टिप्पणी कर दी. चश्मदीदों के अनुसार महिला सांसद ने मौके पर मौजूद बीएसएफ और सीआईएसएफ जवानों से वरिष्ठ सांसद को ''गिरफ्तार'' करने की मांग की. उन्‍होंने कहा कि वरिष्‍ठ सांसद ने उनके साथ दुर्व्यवहार किया है. घटनास्थल पर मौजूद अन्य सांसद भी इस घटनाक्रम से हैरान रह गए.

राज्यसभा के एक सांसद ने वरिष्ठ सांसद को समझाकर अंदर ले जाने की कोशिश की लेकिन वह शांत नहीं हो रहे थे. आयोग के भीतर जाने के बाद भी उन्होंने कहा कि वे किसी कोटे से सांसद नहीं बने हैं और न ही किसी दूसरी पार्टी से आकर टीएमसी में शामिल हुए हैं. सूत्रों के अनुसार, महिला सांसद ने इस घटना को लेकर नई दिल्ली के पार्लियामेंट स्ट्रीट थाने में शिकायत दर्ज कराने की तैयारी कर ली थी, लेकिन कुछ नेताओं के हस्तक्षेप से मामला शांत कराया गया.

बीजेपी नेता और IT सेल के प्रमुख अमित मालवीय ने अपने सोशल मीडिया पोस्ट के द्वारा इस झगड़े के कुछ स्क्रीनशॉट शेयर किए हैं.

(इनपुट: सौमित सेनगुप्‍ता)

Read More
{}{}