लोकसभा में तृणमूल कांग्रेस के संसदीय दल में अंदरूनी विवाद फिर से सामने आया है. तृणमूल के लोकसभा सांसदों की टीम के बीच सब कुछ ठीक नहीं चल रहा है. सूत्रों के मुताबिक एक महिला सांसद ने वरिष्ठ सांसद के व्यवहार से आहत होकर वाट्सऐप ग्रुप छोड़ दिया है. महिला सांसद ने पूरे मामले की जानकारी एक पत्र के माध्यम से पार्टी प्रमुख ममता बनर्जी को भी दे दी है. ममता बनर्जी तृणमूल की लोकसभा और राज्यसभा दोनों की संसदीय दल की चेयरपर्सन हैं. पार्टी सूत्रों के अनुसार जिस वरिष्ठ सांसद की बात हो रही है, वे ममता के 'निकटतम और विश्वस्त' नेताओं में गिने जाते हैं.
मामला क्या है
घटना की शुरुआत उस वक्त हुई जब पिछले शुक्रवार को तृणमूल कांग्रेस का प्रतिनिधिमंडल चुनाव आयोग को एक ज्ञापन देने गया था. सूत्रों के मुताबिक ज्ञापन में प्रतिनिधियों के हस्ताक्षर के हिस्से में महिला सांसद का नाम नहीं था जिस पर उन्होंने सख्त आपत्ति जताई. बाकी सांसदों से गुरुवार शाम को ही हस्ताक्षर ले लिए गए थे जबकि उन्हें शुक्रवार सुबह प्रतिनिधिमंडल का हिस्सा बनने के लिए कहा गया. उन्हें यह कहा गया कि उनका नाम हाथ से जोड़ दिया जाएगा.
इसी दौरान वरिष्ठ सांसद ने महिला सांसद के प्रति कथित रूप से अपमानजनक टिप्पणी कर दी. चश्मदीदों के अनुसार महिला सांसद ने मौके पर मौजूद बीएसएफ और सीआईएसएफ जवानों से वरिष्ठ सांसद को ''गिरफ्तार'' करने की मांग की. उन्होंने कहा कि वरिष्ठ सांसद ने उनके साथ दुर्व्यवहार किया है. घटनास्थल पर मौजूद अन्य सांसद भी इस घटनाक्रम से हैरान रह गए.
Soon after the public spat between two TMC MPs in the precincts of the Election Commission of India on 4th April 2025, the irate MP continued slandering the ‘Versatile International Lady (VIL)’…
This is the stuff legends are made of! pic.twitter.com/dsubQrmQUj
— Amit Malviya (@amitmalviya) April 8, 2025
राज्यसभा के एक सांसद ने वरिष्ठ सांसद को समझाकर अंदर ले जाने की कोशिश की लेकिन वह शांत नहीं हो रहे थे. आयोग के भीतर जाने के बाद भी उन्होंने कहा कि वे किसी कोटे से सांसद नहीं बने हैं और न ही किसी दूसरी पार्टी से आकर टीएमसी में शामिल हुए हैं. सूत्रों के अनुसार, महिला सांसद ने इस घटना को लेकर नई दिल्ली के पार्लियामेंट स्ट्रीट थाने में शिकायत दर्ज कराने की तैयारी कर ली थी, लेकिन कुछ नेताओं के हस्तक्षेप से मामला शांत कराया गया.
बीजेपी नेता और IT सेल के प्रमुख अमित मालवीय ने अपने सोशल मीडिया पोस्ट के द्वारा इस झगड़े के कुछ स्क्रीनशॉट शेयर किए हैं.
(इनपुट: सौमित सेनगुप्ता)
Breaking News in Hindi और Latest News in Hindi सबसे पहले मिलेगी आपको सिर्फ Zee News Hindi पर. Hindi News और India News in Hindi के लिए जुड़े रहें हमारे साथ.