Mahua Moitra Pinaki Mishra Wedding News: तृणमूल कांग्रेस सांसद महुआ मोइत्रा ने बीजू जनता दल के पूर्व सांसद पिनाकी मिश्रा से शादी रचा ली है. खबरों के मुताबिक, जर्मनी में दोनों ने ब्याह किया है. टेलीग्राफ की रिपोर्ट के मुताबिक, तृणमूल कांग्रेस सांसद महुआ मोइत्रा ने गुपचुप तरीके से तीन मई को पिनाकी मिश्रा से शादी रचा ली थी. पिनाकी मिश्रा पुरी लोकसभा सीट से सांसद रहे हैं. वो सुप्रीम कोर्ट के बड़े वकील भी हैं. हालांकि टीएमसी इस मुद्दे पर चुप्पी साधे है. जर्मनी में दोनों के साथ साथ घूमने की तस्वीरें भी सामने आई हैं.
महुआ मोइत्रा की पहली शादी कब
महुआ मोइत्रा ने इससे पहले डेनमार्क के फाइनेंसर लार्स ब्रोरसन से शादी की थी, लेकिन उनका तलाक हो चुका है. वो वकील जय अनंत देहदरई के साथ करीब तीन साल तक रिलेशनशिप में भी रही थीं. हालांकि दोनों के बीच खटास आ गई. महुआ मोइत्रा लोकसभा में सवाल पूछने के बदले पैसे लेने के आरोपों के घेरे में आई थीं. उसके बाद उनकी संसद सदस्यता चली गई थी.
पिनाकी मिश्रा की संपत्ति कितनी
पिनाकी मिश्रा ने दिल्ली के प्रतिष्ठित सेंट स्टीफेंस कॉलेज से और दिल्ली यूनिवर्सिटी की फैकल्टी ऑफ लॉ से एलएलबी किया था. उनकी पहली शादी संगीता मिश्रा से हुई थी. संगीता मिश्रा भी जानी मानी वकील रही हैं. अब कृष्णनगर से सांसद महुआ मोइत्रा से उनकी दूसरी शादी हुई है. वो 2014 में देश के सबसे अमीर सांसद चुने गए थे.
बृज किशोर त्रिपाठी को हराया
नवीन पटनायक के करीबी समझे जाने वाले पिनाकी मिश्रा ने 1996 में पुरी लोकसभा सीट के तत्कालीन सांसद बृज किशोर त्रिपाठी को हराकर तहलका मचाया था. त्रिपाठी उस वक्त केंद्रीय मंत्री भी थे. पिनाकी मिश्रा सुप्रीम कोर्ट ही नहीं, देश की लगभग सारी हाई कोर्ट में बड़े मुद्दों पर वकालत कर चुके हैं. वो तब से लगातार पुरी लोकसभा सीट का प्रतिनिधित्व कर रहे थे और इस बार इस सीट पर बीजेपी के संबित पात्रा ने उन्हें पराजित कर दिया.
देश के सबसे अमीर सांसद रहे पिनाकी मिश्रा
खबरों के मुताबिक, पिनाकी मिश्रा के कई होटल और रिसॉर्ट से जुड़ी कंपनियां हैं. कई बड़ी कंपनियों में उनका निवेश भी है. 2014 में जब देश के सबसे अमीर लोकसभा सांसद के तौर पर चुने गए थे. तब उनकी संपत्ति 140 करोड़ रुपये के आसपास आंकी गई थी. इसमें दिल्ली में गल्फ लिंक रोड में 47 करोड़ का और भुवनेश्वर के फॉरेस्ट पार्क में करीब 10 करोड़ का बंगला शामिल है.
मैसाच्युसेट्स से पढ़ीं तृणमूल कांग्रेस सांसद
महुआ मोइत्रा ने कोलकाता के माउंट होली कॉलेज से शुरुआती पढ़ाई की. साथ ही अमेरिका की प्रतिष्ठित मैसाच्युसेट्स यूनिवर्सिटी से इकोनॉमिक्स और मैथ्स में ग्रेजुएशन किया. मोइत्रा ने लंदन में जेपी मॉर्गन चेज कंपनी में वाइस चेयरमैन की नौकरी की, फिर 2009 में कांग्रेस शामिल हो गई.लेकिन 2010 में ही वो ममता बनर्जी के साथ तृणमूल कांग्रेस में शामिल हो गईं. मोइत्रा बंगाल के नदिया जिले की करीमनगर विधानसभा सीट से पहले विधायक चुनी गईं. फिर 2019 में कृष्णानगर लोकसभा सीट से सांसद बनीं.
विवादों में रहीं महुआ मोइत्रा
महुआ मोइत्रा का बाबुल सुप्रियो से टीवी चैनल पर विवाद काफी सुर्खियों में रहा था. उन पर सिलचर हवाई अड्डे पर महिला पुलिस कांस्टेबल पर हमला करने का आरोप भी लगा. फिर संसद में सवाल पूछने के मामले में वो दोषी पाई गईं और संसद से अयोग्य करार दी गईं. हालांकि चुनाव के बाद वो दोबारा लोकसभा सांसद बनीं.
Breaking News in Hindi और Latest News in Hindi सबसे पहले मिलेगी आपको सिर्फ Zee News Hindi पर. Hindi News और India News in Hindi के लिए जुड़े रहें हमारे साथ.