Uniform Civil Code Loading: नरेंद्र मोदी सरकार के तीसरे कार्यकाल के एक साल पूरा होने से पहले भारतीय जनता पार्टी (BJP) ने एक वीडियो जारी कर अपनी उपलब्धियां गिनाई है. वीडियो में मोदी सरकार 3.0 की प्रमुख उपलब्धियों को दिखाया गया है. बीजेपी के अनुसार, नेशनल हेराल्ड केस में सोनिया गांधी और राहुल गांधी के खिलाफ चार्जशीट दाखिल. मेहुल चोकसी की गिरफ्तारी, PNB घोटाले के आरोपी को बेल्जियम में पकड़ा गया. तहव्वुर राणा (26/11 मुंबई हमले का मास्टरमाइंड) को भारत प्रत्यर्पित किया गया. रॉबर्ट वाड्रा से जमीन घोटाले में ईडी की पूछताछ.
वक्फ बिल पास, अब UCC की बारी?
एक पर जारी वीडियो में बीजेपी (BJP) ने दिखाया, वक्फ संशोधन बिल संसद से पास कराया गया. दिल्ली, महाराष्ट्र और हरियाणा के विधानसभा चुनावों में बीजेपी को जीत. अब सरकार का अगला कदम यूनिफॉर्म सिविल कोड (UCC) की दिशा (UCC Loading...) में है. पार्टी ने साफ तौर पर संदेश दिया है कि 'मोदी 3.0' न तो धीमा है, न ही दबाव में.
तो क्या पूरे देश में लागू होगा यूनिफॉर्म सिविल कोड?
बीजेपी के यूनिफॉर्म सिविल कोड लोडिंग (Uniform Civil Code Loading...) वीडियो जारी कर संकेत दिया है कि यूसीसी पर काम चल रहा है और जल्द ही लागू किया जा सकता है. इसके बाद सवाल उठने लगा है कि क्या अब बीजेपी पूरे देश में यूनिफॉर्म सिविल कोड लागू करने पर विचार कर रही है.
UCC आने वाला है... क्या बोले मुसलमान?
बीजेपी के यूसीसी लोडिंग... वीडियो को लेकर भोपाल के मुस्लिमों ने कहा कि शरीयत पर आंच नहीं आने देंगे. ये तालिबानी कानून नहीं मानेंगे. भोपाल के कई मुस्लिमों ने खुलेआम कहा कि मर जाएंगे या मार देंगे पर UCC नहीं आने देंगे. समान नागरिकता कानून (UCC) का खौफ देखिए भाईजान मरने और मारने पर आमादा हैं. मुस्लिमों ने कहा कि हम शरीयत के लिए जीते है. उसी के हिसाब से शरीयत पर आंच आई तो कुर्बानी दे देंगे.
ध्यान भटकाने का प्रयास: आजम खान
बीजेपी के वीडियो जारी करने के बाद आजम खान ने कहा है कि यह ध्यान भटकाने का प्रयास हैं और कुछ नहीं. आरजेडी नेता मृत्युंजय तिवारी ने कहा कि बीजेपी की सरकार विवादित मुद्दों को ही हवा दे रही हैं. अभी वक्फ बिल बवाल थमा नहीं, फिर यूसीसी (UCC) की बात किस मुंह से कर रही है.
Breaking News in Hindi और Latest News in Hindi सबसे पहले मिलेगी आपको सिर्फ Zee News Hindi पर. Hindi News और India News in Hindi के लिए जुड़े रहें हमारे साथ.