Maharashtra Politics: शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे ने भाजपा पर तीखा हमला बोलते हुए आरोप लगाया कि उसने समाज में जहर घोल दिया है. उन्होंने अपने समर्थकों से अपील की कि जब भी कोई ‘जय श्री राम’ का नारा लगाए, तो वे ‘जय शिवाजी’ और ‘जय भवानी’ का नारा देकर जवाब दें. उन्होंने यह बयान रविवार को एक कार्यक्रम में दिया, जहां उन्होंने भाजपा की नीतियों और कार्यशैली पर कई गंभीर आरोप लगाए.
भाजपा पर तीखा हमला
उद्धव ठाकरे ने भाजपा पर समाज को बांटने का आरोप लगाया और कहा कि वह इसे कभी माफ नहीं करेंगे. उन्होंने अपने कार्यकर्ताओं को निर्देश दिया कि अगर कोई ‘जय श्री राम’ का नारा लगाता है, तो उसे ‘जय शिवाजी’ और ‘जय भवानी’ कहे बिना न जाने दें. उन्होंने कहा कि भाजपा ने अपने राजनीतिक लाभ के लिए समाज में कट्टरता फैलाई है, जिसे रोकना जरूरी है.
खेल आयोजनों पर भाजपा की नीतियों पर सवाल
शिवसेना प्रमुख ने भाजपा के खेल आयोजनों पर दोहरे रवैये की भी आलोचना की. उन्होंने कहा कि भाजपा नेता पहले पाकिस्तान के साथ किसी भी तरह के खेल आयोजन के विरोध में थे, लेकिन अब भारत पाकिस्तान और बांग्लादेश दोनों के साथ क्रिकेट मैच खेल रहा है. ठाकरे ने सवाल किया कि भाजपा की यह नीति देश के प्रति उसकी प्रतिबद्धता को संदेह के घेरे में लाती है.
फडणवीस के कटाक्ष का जवाब
महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने हाल ही में विधानसभा में कहा था कि "मैं उद्धव ठाकरे नहीं हूं जो चल रही परियोजनाओं को रोक दूं." इस पर ठाकरे ने पलटवार करते हुए कहा कि अगर फडणवीस सच में उनका अनुसरण करना चाहते हैं, तो उन्हें किसानों के लिए ऋण माफी की घोषणा करनी चाहिए और 10 मार्च को पेश होने वाले बजट में ‘शिव भोजन’ और ‘लाडकी बहिन’ जैसी योजनाओं के लिए पर्याप्त धनराशि आवंटित करनी चाहिए.
राजनीतिक माहौल गरमाया
उद्धव ठाकरे के इस बयान के बाद महाराष्ट्र की राजनीति गरमा गई है. उनके ‘जय शिवाजी, जय भवानी’ के नारे को भाजपा के ‘जय श्री राम’ के जवाब में देखने के कारण इस पर तीखी प्रतिक्रियाएं आ रही हैं. आने वाले दिनों में इस बयान का महाराष्ट्र की राजनीति पर क्या असर पड़ेगा, यह देखने वाली बात होगी.
(एजेंसी इनपुट के साथ)
Breaking News in Hindi और Latest News in Hindi सबसे पहले मिलेगी आपको सिर्फ Zee News Hindi पर. Hindi News और India News in Hindi के लिए जुड़े रहें हमारे साथ.