Uddhav Thackeray: महाराष्ट्र की राजनीति कब और किस तरफ करवट ले जाए शायद वहां के नेताओं को ही नहीं पता होता. अब नया ट्विस्ट देखिए. शिवसेना यूबीटी प्रमुख उद्धव ठाकरे ने मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस से दो दिन पहले मुलाकात हुई थी. इसके बाद वे अपनी ही पार्टी के गठबंधन सहयोगियों को सख्त नसीहत दे रहे हैं. सामना में प्रकाशित एक इंटरव्यू में उद्धव ठाकरे ने माना कि 2024 लोकसभा चुनाव की सफलता के बाद महा विकास अघाड़ी MVA के दलों के बीच एकता की भावना खत्म हो गई थी. अब विधानसभा चुनाव में हर पार्टी सिर्फ अपनी जीत के लिए लड़ रही थी.
'सीटों के बंटवारे को लेकर अंत तक खींचतान'
असल में उद्धव ठाकरे ने क्लियर कहा कि विधानसभा चुनाव में सीटों के बंटवारे को लेकर अंत तक खींचतान चलती रही. इससे जनता में गलत संदेश गया. उन्होंने कहा कि लोकसभा में हमने कई बार जीती हुई सीटें भी छोड़ी थीं ताकि गठबंधन जीत सके. लेकिन विधानसभा चुनाव में हम की जगह मैं हावी हो गया. उन्होंने यह भी माना कि कोरोना और सरकार की योजनाओं का प्रचार सही तरीके से जनता तक नहीं पहुंच पाया.
बीजेपी सरकार पर भी तीखा हमला बोला
सामना में संजय राउत को दिए इंटरव्यू में उद्धव ठाकरे ने हालांकि केंद्र की बीजेपी सरकार पर भी तीखा हमला बोला. उन्होंने कहा कि देश में 'एक पार्टी कोई चुनाव नहीं' जैसी व्यवस्था थोपने की तैयारी चल रही है. उन्होंने आरोप लगाया कि बीजेपी जाति और धर्म के नाम पर समाज को बांट रही है. जैसे अंग्रेजों का Divide and Rule फार्मूला था. ठाकरे ने महाराष्ट्र में हाल ही में पास हुए स्पेशल पब्लिक सिक्योरिटी बिल को भी लोकतंत्र के खिलाफ बताया.
गठबंधन में समन्वय की कमी रही?
एक रिपोर्ट के मुताबिक महाराष्ट्र कांग्रेस अध्यक्ष ने भी माना कि गठबंधन में समन्वय की कमी रही है. उन्होंने फडणवीस सरकार पर धांधली और ध्रुवीकरण के जरिए सत्ता में आने का आरोप लगाया. उधर बीजेपी नेता सुधीर मुनगंटीवार ने सामना इंटरव्यू को ‘डोमेस्टिक मैच फिक्सिंग’ करार दिया और दावा किया कि उद्धव ठाकरे को अगर वाकई मुख्यमंत्री बनना था तो उन्हें बीजेपी नेतृत्व से बात करनी चाहिए थी.
Breaking News in Hindi और Latest News in Hindi सबसे पहले मिलेगी आपको सिर्फ Zee News Hindi पर. Hindi News और India News in Hindi के लिए जुड़े रहें हमारे साथ.