trendingNow12691117
Hindi News >>देश
Advertisement

तेलंगाना: बेमौसम बारिश, ओले और तेज हवाओं ने किसानों को किया 'बर्बाद', पानी में तैर रही हैं तैयार फसलें

Telangana Weather तेलंगाना में पिछले कुछ दिनों से जारी बारिश, ओले और तेज हवाओं की वजह से किसानों को भारी नुकसान हुआ है. बताया जा रहा है कि बड़ी तादाद किसानों की तैयार फसलें अब पानी में तैरने लगी हैं. यहां तक कि बेचने के लिए रखी गई फसल भी बुरी तरह बर्बाद हो गई है. 

तेलंगाना: बेमौसम बारिश, ओले और तेज हवाओं ने किसानों को किया 'बर्बाद', पानी में तैर रही हैं तैयार फसलें
Tahir Kamran|Updated: Mar 23, 2025, 02:25 PM IST
Share

Telangana Unseasonal rains: तेलंगाना में पिछले दो दिनों से बारिश और ओलावृष्टि ने जहां आम जनजीवन को प्रभावित किया है, वहीं किसानों को भी भारी नुकसान पहुंचाया है. इस बेमौसम बारिश और तेज हवाओं के चलते किसानों की खड़ी फसलों को भारी नुकसान पहुंचाया है. फसल बर्बाद होने के बाद अब किसान सरकार की तरफ मुआवजे की उम्मीदों से देख रहे हैं.

बेमौसम बारिश और ओले गिरने की वजह से धान, मक्का और आम की तैयार फसलों को नुकसान हुआ. कुछ दिन पहले, कई जिलों में सिंचाई के पानी की कमी और भूजल स्तर में गिरावट से फसलें सूख रही थीं, लेकिन अब बेमौसम बारिश ने किसानों की बची हुई फसलों को भी बर्बाद कर दिया. राज्य में तेज बारिश और ओले पड़ रहे हैं, साथ ही बिजली चमक के साथ 40-50 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार से हवाएं भी चल रही हैं.  तेज हवाओं के कारण पेड़ उखड़ गए हैं. किसानों का कहना है कि ओलावृष्टि से आम की फसल को नुकसान पहुंचा है, फसल लगभग पूरी तरह तैयार थी.

बिकने के लिए रखी फसल भी भीग गई

कुछ जगहों पर बाजार यार्ड में बिक्री के लिए रखा धान भी बेमौसम बारिश के चलते भीग गया है. संगारेड्डी के मार्केट यार्ड में रखे धान और मक्के के सैकड़ों बोरे बारिश में भीग गए. तेज हवाओं की वजह से बिजली के खंभे और ट्रांसफार्मर भी भारी नुकसान पहुंचा है. जिससे बिजली सप्लाई भी बाधित हुई है.

'मेरा सबकुछ खत्म हो गया'

कामारेड्डी जिले में भी बारिश की वजह से मक्का की फसलें पानी में डूब गई हैं. एक किसान ने बताया कि 30 मिनट तक पड़े ओलों में उसका सब कुछ खत्म हो गया. प्रभावित किसानों ने सरकार से नुकसान की भरपाई कर उनकी मदद करने की अपील की है. 

मुख्य सचिव ने किया इलाकों का दौरा

मुख्य सचिव ए शांति कुमारी ने उत्तरी तेलंगाना में बारिश और ओलावृष्टि के बाद हालात का जायजा लिया. उन्होंने जिला प्रशासन को और ज्यादा बारिश के पूर्वानुमान के मद्देनजर सतर्क रहने और लोगों तक पहुंच बनाने का निर्देश दिया.

अभी और होगी बारिश

भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (IMD) ने अगले दो दिनों में अलग-अलग जगहों पर हल्की से मध्यम बारिश या गरज के साथ छींटे पड़ने का अनुमान जताया है. मौसम विभाग ने उत्तरी तेलंगाना जिलों के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया है. IMD के मुताबिक कुमुराम भीम आसिफाबाद, मंचेरियल, पेद्दापल्ली, जयशंकर भूपालपल्ली, मुलुगु, महबूबाबाद, वारंगल, हनमकोंडा, जंगाओं जिलों में अलग-अलग जगहों पर बिजली चमकने, तेज हवाओं और गरज के साथ बारिश व ओलावृष्टि होने की संभावना है.

(इनपुट-आईएएनएस)

Read More
{}{}