Operation Langada: यूपी में बदमाशों के खिलाफ ऑपरेशन लंगड़ा जारी है. लखनऊ से लेकर नोएडा तक अपराधियों के साथ पुलिस की मुठभेड़ हुई. जिसमें बदमाशों को गोलियां लगी हैं. पुलिस टीम की लखनऊ, मऊ, संभल और नोएडा में अपराधियों से मुठभेड़ हुई, जिसमें वॉन्टेड अपराधियों को गिरफ्तार किया गया है. लखनऊ में पुलिस की बदमाशों से मुठभेड़ हुई है. यूपी पुलिस के ऑपरेशन लंगड़ा की अगली फेहरिस्त सामने आई लखनऊ से जहां अचानक पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़ हो गई. इसके बाद अपराधियों की बाइक और बंदूक दोनों रोड़ पर पड़ी नजर आई.
नाका तोड़ने पर धरे गए
पुलिस और बदमाशों के बीच एनकाउंट तब हुआ जब पुलिस चेकिंग चल रही थी. बाइक पर सवार तीन अपराधियों ने भागने की कोशिश की. पुलिस ने खदेड़ा तो फायरिंग शुरू कर दी. जवाबी कार्रवाई में पुलिस ने एक अपराधी के पैर में गोली में गोली मार दी और थोड़ी ही देर में उन्होंने दो अपराधियों को दौड़ाकर पकड़ लिया.
महिलाओं की चैन नोचकर भाग जाते थे, पुलिस ने 'इलाज' कर दिया
तीनों बदमाश चैन स्नैचिंग के आरोपी हैं. जिनके ऊपर कई मुकदमें पहले से ही दर्ज हैं. पुलिस के रिकॉर्ड में उनकी लंबे वक्त से तलाश थी. लखनऊ की पुलिस ने इनके पास से दो सोने के चेन का टुकड़ा, एक गला हुआ सोने का टुकड़ा, दो जिंदा कारतूस, दो खोखे कारतूस और एक मोटरसाइकिल भी बरामद की है.
Breaking News in Hindi और Latest News in Hindi सबसे पहले मिलेगी आपको सिर्फ Zee News Hindi पर. Hindi News और India News in Hindi के लिए जुड़े रहें हमारे साथ.