कपिल अग्रवाल/आगरा: ताजनगरी आगरा में मंगलवार 4 युवतियो के परिवार के लिए बड़ा अमंगल साबित हुआ. यहां यमुना नदी में नहाते समय बड़ा हादसा हो गया. चार युवतियां यमुना नदी में नहाते वक्त डूब गईं. मौके पर मौजूद लोगों ने जब युवतियों को बचावा में चिल्लाते हुए देखा तो उनके होश उड़ गए. इससे पहले कोई युवतियों की मदद कर पाता युवतियां पानी में लापता हो गईं. घटना आगरा के थाना सिकंदरा क्षेत्र के नगला नाथु मौजा स्वामी का है.
पुलिस को दी गई सूचना
आनन फानन में मौके पर मौजूद लोगों ने घटना की सूचना पुलिस को दी. सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और गोताखोरों को बुलाया गया. गोताखोर युवतियों की तलाश में जुट गए. काफी देर की मशक्कत के बाद सभी चारों युवतियों को निकाल लिया गया उन्हें बेहोशी की हालत में अस्पताल ले जाया गया. जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया. इसके बाद पुलिस ने पंचनामा भरकर युवतियों के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. बाद प्राप्त जानकारी के आधार पर युवतियों के परिजनों को सूचित किया गया.
युवतियों के परिवार में मचा कोहराम
जैसे ही यह सूचना युवतियों के परिजनों और परिवार को मिली उनके होश उड़ गए. ऐसा लगा जैसे वज्रपात हुआ हो. देखते ही देखते इस घटना की सूचना पूरे इलाके में जंगल की आग की तरह फैल गई. युवतियों के परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है.
एक युवती की होने वाली थी शादी
जानकारी के मुताबिक चारों में से एक युवती की शादी दो दिन बाद यानी 5 जून को होने वाली थी. घर में शादी की तैयारियां चल रही थी, जैसे ही युवती की मौत की खबर घर पहुंची, शादी का माहौल मातम में बदल गया.
वहीं इस हादसे के पहले का वीडियो भी सामने आया है. वीडियो में युवतियां नहाने के दौरान रील बना रही थी तभी लापरवाही की वजह से पानी उन्हें बहा ले गया. डूबने से पहले वीडियो में युवतियां मौज-मस्ती करती हुई दिखाई दे रही हैं.
उत्तर प्रदेश नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें UP News और पाएं हर पल की जानकारी । उत्तर प्रदेश की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड !
ये भी पढ़ें: आगरा बनेगा यूपी का पहला रेबीजमुक्त शहर! 71 हजार कुत्तों का हो रहा वैक्सीनेशन