UP Road Accident News: यूपी के हमीरपुर जिले में दो तेज रफ्तार बाइकों के बीच हुई भीषण भिडंत में दोनों बाइक सवार पांच लोग गंभीर रूप से घायल हो जिन्हें एंबुलेंस की मदद से इलाज के लिए नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया. जहां दो युवाओं की मौत हो गई जबकि 3 गंभीर घायल युवकों को इलाज के लिए कानपुर रेफर किया गया.
बसवारी मार्ग पर हुआ हादसा
ये भीषण सड़क हादसा मौदहा कोतवाली क्षेत्र के बसवारी मार्ग का है. जहां रमना मोड के पास दो तेज रफ्तार बाइकों में आमने सामने हुई. जोरदार भिडंत के बाद दोनों बाइक सवार 5 युवक गंभीर रूप से घायल हो गए. जिन्हें दुर्घटना की सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने एंबुलेंस की मदद से सभी घायलों को इलाज के लिए मौदहा सीएचसी पहुंचाया है. जहां एक युवक की मौत हो गई.
इलाज के दौरान युवक ने तोड़ा दम
वहीं डॉक्टरों ने चार गंभीर घायल युवाओं को इलाज के लिए जिला अस्पताल रेफर किया. जहां इलाज दौरान एक और युवक की मौत हो गई. बाकी तीन घायलों को गंभीर हालत में कानपुर रेफर किया. फिलहाल पुलिस ने दोनों शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.
सीतापुर में भिड़े ट्रक और कार, दो की मौत
सीतापुर जिले में ट्रक ने कार को जोरदार टक्कर मार दी. इस दर्दनक हादसे में दो लोगों की मौके पर मौत हो गई जबकि तीन गंभीर घायल हुए हैं. कार में 5 लोग सवार थे. बताया जा रहा है कि ट्रक कार को 500 मी दूर तक घसीट कर ले गया. महोली थाना क्षेत्र के एनएच 30 का मामला है.
आगरा लखनऊ एक्सप्रेसवे पर भीषण सड़क हादसा,हादसे में चालक की मौत,आधा दर्जन घायल
आगरा-लखनऊ एक्सप्रेसवे पर दर्दनाक हादसा हुआ. जहां आगे चल रहे ट्रक में तेज रफ्तार बस जा घुसी. हादसे में बस चालक की मौके पर दर्दनाक मौत हो गई जबकि बस में बैठी आधा दर्जन सवारियां घायल हुई हैं. दिल्ली से लखनऊ की तरफ सवारियों से भरी बस जा रही थी. बस में 30 यात्री सवार थे, घायलों को CHC भेजा गया. मामला फतेहाबाद क्षेत्र के आगरा लखनऊ एक्सप्रेसवे का है.