कपिल अग्रवाल/आगरा: प्रसिद्ध कथावाचक देवकी नंदन ठाकुर एक बार फिर अपने बयान को लेकर कानूनी पचड़े में फंस गए हैं. वाराणसी में कथावाचन के दौरान दिए गए एक विवादित बयान को लेकर उनके खिलाफ आपराधिक मानहानि का मुकदमा दर्ज हुआ है. आगरा की एसीजेएम-10 कोर्ट ने देवकीनंदन ठाकुर को 9 जुलाई 2025 को अदालत में पेश होने का नोटिस जारी किया है.
किस मामले में जारी हुआ नोटिस
मामला 2 दिसंबर 2024 का है, जब वाराणसी के संपूर्णानंद संस्कृत विश्वविद्यालय में कथा के दौरान ठाकुर ने भारत विभाजन और कश्मीरी ब्राह्मणों के नरसंहार के लिए "जयचंदों" को जिम्मेदार ठहराया था. उन्होंने कहा था कि जयचंद जैसे लोगों के कारण ही सनातन धर्म को खतरा है और पाकिस्तान का निर्माण हुआ.
क्षत्रिय समाज को अपमानित करने का आरोप
इस बयान से आहत होकर अधिवक्ता अजय प्रताप सिंह ने आगरा की अदालत में देवकी नंदन ठाकुर के खिलाफ आपराधिक मानहानि का परिवाद दाखिल किया. उनका कहना है कि जयचंद, जो कन्नौज के राजा थे, को ऐतिहासिक रूप से गद्दार कहना तथ्यहीन है और यह बयान क्षत्रिय समाज का अपमान है.
परिवाद में कहा गया है कि भारत विभाजन और कश्मीरी ब्राह्मणों का नरसंहार धर्म आधारित था, न कि किसी ऐतिहासिक पात्र की वजह से. इससे पहले ठाकुर को अदालत में पेश होने के लिए कहा गया था, लेकिन अनुपस्थिति के कारण कोर्ट ने अब समन जारी कर 9 जुलाई को पेश होने का अंतिम निर्देश दिया है.
देवकी नंदन ठाकुर इससे पहले भी अपने बयानों को लेकर विवादों में रह चुके हैं। वक्फ बोर्ड, जनसंख्या नियंत्रण और मंदिर प्रशासन को लेकर उनकी टिप्पणियां कई बार चर्चा में रही हैं.
अब देखना यह होगा कि देवकीनंदन ठाकुर अदालत में क्या पक्ष रखते हैं और यह मामला आगे क्या मोड़ लेता है.
आगरा से बड़ी ख़बर
देवकी नंदन ठाकुर की मुश्किलें बढ़ीं
देवकी नंदन पर मानहानि का मामला दर्ज #devakinandanthakur #zeeupuk @Mayawati @ParidhiJoshiUK pic.twitter.com/AyK7yVbUdk— Zee Uttar Pradesh Uttarakhand (@ZEEUPUK) June 28, 2025
ये भी देखें: क्या पीर पैगंबर का मसला होता तो मुस्लिम कोर्ट नहीं जाते, कृष्ण जन्मभूमि केस में भड़के देवकीनंदन ठाकुर
उत्तर प्रदेश नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें UP News और पाएं हर पल की जानकारी । उत्तर प्रदेश की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड !