आगरा: ताजनगरी आगरा में एयरपोर्ट को बम से उड़ाने की धमकी मिलने से हड़कंप मच गया. यह धमकी ईमेल के जरिए भेजी गई. जैसी ही इसकी खबर मिली. सुरक्षा एजेंसियां अलर्ट हो गईं. मामले की जानकारी मिलते ही पुलिस ने केस दर्ज कर मामले की जांच पड़ताल शुरू कर दी है. बताया जा रहा है कि सोमवार सुबह आगरा एयरपोर्ट को बम से उड़ाने की धमकी भेजी गई.
भेजा गया धमकी भरा ईमेल
जानकारी के मुताबिक, भेज गए ईमेल में कहा गया कि आगरा एयरपोर्ट पर विस्फोटक है. मेल में लिखा विस्फोटक को बैकपैक में छुपाया गया है. फौरन एयरपोर्ट को खाली कर दें. धमकी भरा ईमेल 'रोड किल' नाम के अकाउंट से भेजा गया था. ईमेल में दावा किया गया कि इसके पीछे 'रोड किल' और 'क्यो' हैं. एयरपोर्ट की मुख्य सुरक्षा अधिकारी सुकीर्ति निगम ने थाना शाहगंज में धमकी भेजने वालों के खिलाफ शिकायत दी है.
कई एयरपोर्ट को मिल चुकी है बम से उड़ाने की धमकी
आगरा थाना शाहगंज पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है और मामले की जांच शुरू कर दी है। साथ ही आगरा एयरपोर्ट पर सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं और चप्पे-चप्पे पर तलाशी भी ली जा रही है. आगरा एयरपोर्ट को धमकी भरा ईमेल ऐसे समय में आया है, जब बीते कुछ दिनों में देश के कई एयरपोर्ट को बम से उड़ाने की धमकी मिल चुकी है.
जानकारी के मुताबिक इससे पहले 27 मई को मुंबई पुलिस ने मुंबई इंटरनेशनल एयरपोर्ट को बम से उड़ाने की धमकी देने वाले शख्स को गिरफ्तार किया था. मनजीत कुमार गौतम ने मुंबई पुलिस के कंट्रोल रूम में फोन करके मुंबई इंटरनेशनल एयरपोर्ट को बम से उड़ाने की धमकी दी थी। इसके बाद मुंबई पुलिस हरकत में आई और आरोपी शख्स को गिरफ्तार कर लिया.
कानपुर एयरपोर्ट पर बम की फैली थी अफवाह
18 अप्रैल को कानपुर के चकेरी एयरपोर्ट पर बम की अफवाह से हड़कंप मच गया था. यह घटना तब हुई जब किसी सिरफिरे ने फोन करके एयरपोर्ट अधिकारियों को जानकारी दी कि एयरपोर्ट पर एक 72-सीटर हवाई जहाज में बम रखा गया है. जांच के दौरान यह बात सामने आई कि कानपुर एयरपोर्ट पर सामान्यतः 72-सीटर हवाई जहाजों का संचालन नहीं होता है, जिससे बम की सूचना के होने की संभावना पर सवाल उठने लगे.
(IANS इनपुट के साथ)